लद्दाख: भारतीय वायु सेना (Air Force) ने यहां एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड (Advanced Landing Ground) में दुनिया के सबसे ऊंचे मोबाइल एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावरों में से एक का निर्माण किया है. एटीसी पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में चल रहे फिक्स्ड विंग विमानों और हेलीकॉप्टरों के संचालन को नियंत्रित करता है. जिससे अब वायुसेना की सीधी नजर चीन पर होगी. या फिर यूं कहें कि चीन भारतीय वायुसेना के निशाने पर रहेगा.
वायु सेना ने किया असंभव को संभव, दुनिया के सबसे ऊंचे मोबाइल टॉवर का किया निर्माण - एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड
भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने 13 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर लद्दाख में एडवांस लैंडिंग ग्राउंड (Advanced Landing Ground) तैयार करने के बाद वहां पर मोबाइल टॉवर भी स्थापित कर दिया है.
![वायु सेना ने किया असंभव को संभव, दुनिया के सबसे ऊंचे मोबाइल टॉवर का किया निर्माण advanced landing ground, Air Force](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12727778-thumbnail-3x2-air.jpg?imwidth=3840)
मोबाइल टॉवर
लद्दाख: भारतीय वायु सेना (Air Force) ने यहां एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड (Advanced Landing Ground) में दुनिया के सबसे ऊंचे मोबाइल एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावरों में से एक का निर्माण किया है. एटीसी पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में चल रहे फिक्स्ड विंग विमानों और हेलीकॉप्टरों के संचालन को नियंत्रित करता है. जिससे अब वायुसेना की सीधी नजर चीन पर होगी. या फिर यूं कहें कि चीन भारतीय वायुसेना के निशाने पर रहेगा.