नई दिल्ली : प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह के एक वक्तव्य के मुताबिक भारत दुनिया के सामने अंतरिक्ष विज्ञान समेत फार्मा, रत्न एवं आभूषण, स्टार्ट-अप, खाद्य प्रसंस्करण और ऐतिहासिक विरासत एवं संस्कृति जैसे क्षेत्रों में अपनी नेतृत्व संबंधी भूमिका पेश करेगा.
विश्व एक्सपो का आयोजन एक अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2022 तक किया जाएगा. जिसमें कम से कम 192 देश हिस्सा लेंगे. गौरतलब है कि भारत 2022 में अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ भी मनाएगा.
(पीटीआई-भाषा)