हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच के तीसरे दिन भी बारिश के कारण करीब 16 ओवरों का खेल बर्बाद हो गया और लगातार तेज होती बारिश के बीच दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया गया.
बता दें, आखिरी सेशन में बारिश ने दिन में दूसरी बार अड़ंगा डाला और खेल फिर से रुक गया. यहां खेल ऐसा रुका कि फिर से रद्द करने का भी फैसला करना पड़ा था. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी चायकाल के समय बिना नुकसान के 11 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें: जातिवाद मामला: वंदना के समर्थन में रानी, कहा- हम धर्म के लिए नहीं, तिरंगे के लिए खेलते हैं
मैच के दूसरे और तीसरे दिन बारिश ने अच्छा-खासा खेल बर्बाद हुआ. बहरहाल, दूसरे दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना नुकसान के 25 रन बना लिए थे. डोम सिबली 9 और रॉरी बर्न्स 11 रन बनाकर क्रीज पर थे और इंग्लिश बल्लेबाजों को मुश्किल हालात में अभी भी भारत की पहली पारी का 70 रन का कर्ज उतारना है. कहा जा सकता है कि इस समय तक तो भारत कुछ हद तक फायदे में, जिसने पहली पारी में 291 रन बनाए थे.