ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान की गोलीबारी में भारतीय मछुआरे की मौत मामले को राजनयिक स्तर पर उठाएगा भारत - पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी

अरब सागर में मछली पकड़ने वाली नौका पर पाकिस्तानी सुरक्ष बलों की गोलीबारी में महाराष्ट्र के एक मछुआरे की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हुआ है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि भारत ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और पाकिस्तान के साथ इस मुद्दे को राजनयिक स्तर पर उठाया जाएगा.

भारतीय मछुआरे की मौत
भारतीय मछुआरे की मौत
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 12:11 AM IST

नई दिल्ली : भारत सरकार ने गुजरात के तट के पास अरब सागर में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) द्वारा अकारण एक मछली पकड़ने वाली नौका पर गोलीबारी करने के मामले को गंभीरता से लिया है, जिसमें एक भारतीय मछुआरे की मौत हो गई. आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी.

दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत ने भारतीय नौका पर पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी द्वारा बिना उकसावे के गोली चलाने का गंभीरता से संज्ञान लिया है और पाकिस्तान के साथ इस मुद्दे को राजनयिक स्तर पर उठाया जाएगा.

बता दें, गुजरात के अपतटीय क्षेत्र में अरब सागर में पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी के जवानों ने मछली पकड़ने वाली एक नौका पर गोली चला दी जिसमें चालक दल के एक सदस्य की मौत हो गई और अन्य एक घायल हो गया.

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि घटना अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास शनिवार शाम करीब चार बजे हुई.

उन्होंने बताया कि पीएमएसए की तरफ से की गई गोलीबारी में घायल मछुआरे का गुजरात में ओखा स्थित अस्पताल में उपचार जारी है.

देवभूमि द्वारका के पुलिस अधीक्षक सुनील जोशी ने कहा, पीएमएसए जवानों ने शनिवार शाम को चालक दल के सदस्यों पर गोली चलाई, जिसमें महाराष्ट्र के ठाणे का रहने वाला एक मछुआरा मारा गया जो मछली पकड़ने वाली नौका 'जलपरी' पर सवार था.

उन्होंने कहा कि नौका पर चालक दल के सात सदस्य सवार थे और इनमें से एक को गोलीबारी की घटना में मामूली चोट आई है. मृतक मछुआरे श्रीधर रमेश चामरे (32) का शव रविवार को ओखा बंदरगाह पर लाया गया तथा पोरबंदर नवी बंदर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर रही है.

जोशी ने कहा, चामरे मछली पकड़ने वाली नौका जलपरी पर सवार था, जो चालक दल के सात सदस्यों के साथ 25 अक्टूबर को ओखा से निकली थी. इनमें से पांच सदस्य गुजरात से और दो महाराष्ट्र से थे.

उन्होंने कहा कि घटना की जांच चल रही है.

भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) ने एक बयान में कहा कि इस समय पुलिस अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं और चालक दल के सदस्यों से संयुक्त पूछताछ की जा रही है. जांच में तथ्य सामने आने के बाद ही जानकारी साझा की जा सकती है.

हालांकि, आईसीजी ने इस बात की पुष्टि की कि गोलीबारी हुई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया.

नौका पर सवार छह लोगों को गिरफ्तार करने के पाकिस्तान के दावे के बारे में पूछने पर तटरक्षक ने कहा, गिरफ्तारियों की पुष्टि नहीं हुई है.

जोशी के अनुसार नौका गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में वेरावल में पंजीकृत थी.

यह भी पढ़ें- तटरक्षक बल ने अरब सागर में सात मछुआरों को बचाया

इस बीच, चामरे की मृत्यु की खबर मिलने के बाद महाराष्ट्र के पालघर जिले में उनके पैतृक गांव वडराई में शोक की लहर फैल गई. नौका के मालिक जयंतीभाई राठौड़ के अनुसार जिस समय चामरे को गोली लगी, उस समय वह नौका के कैबिन में थे.

जब कुछ मीडियाकर्मियों ने राठौड़ से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के कर्मियों की अंधाधुंध गोलीबारी में नौका का कैप्टन भी घायल हो गया.

उन्होंने बताया कि चामरे का शव कुछ दिन में उनके गांव पहुंच सकता है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : भारत सरकार ने गुजरात के तट के पास अरब सागर में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) द्वारा अकारण एक मछली पकड़ने वाली नौका पर गोलीबारी करने के मामले को गंभीरता से लिया है, जिसमें एक भारतीय मछुआरे की मौत हो गई. आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी.

दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत ने भारतीय नौका पर पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी द्वारा बिना उकसावे के गोली चलाने का गंभीरता से संज्ञान लिया है और पाकिस्तान के साथ इस मुद्दे को राजनयिक स्तर पर उठाया जाएगा.

बता दें, गुजरात के अपतटीय क्षेत्र में अरब सागर में पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी के जवानों ने मछली पकड़ने वाली एक नौका पर गोली चला दी जिसमें चालक दल के एक सदस्य की मौत हो गई और अन्य एक घायल हो गया.

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि घटना अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास शनिवार शाम करीब चार बजे हुई.

उन्होंने बताया कि पीएमएसए की तरफ से की गई गोलीबारी में घायल मछुआरे का गुजरात में ओखा स्थित अस्पताल में उपचार जारी है.

देवभूमि द्वारका के पुलिस अधीक्षक सुनील जोशी ने कहा, पीएमएसए जवानों ने शनिवार शाम को चालक दल के सदस्यों पर गोली चलाई, जिसमें महाराष्ट्र के ठाणे का रहने वाला एक मछुआरा मारा गया जो मछली पकड़ने वाली नौका 'जलपरी' पर सवार था.

उन्होंने कहा कि नौका पर चालक दल के सात सदस्य सवार थे और इनमें से एक को गोलीबारी की घटना में मामूली चोट आई है. मृतक मछुआरे श्रीधर रमेश चामरे (32) का शव रविवार को ओखा बंदरगाह पर लाया गया तथा पोरबंदर नवी बंदर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर रही है.

जोशी ने कहा, चामरे मछली पकड़ने वाली नौका जलपरी पर सवार था, जो चालक दल के सात सदस्यों के साथ 25 अक्टूबर को ओखा से निकली थी. इनमें से पांच सदस्य गुजरात से और दो महाराष्ट्र से थे.

उन्होंने कहा कि घटना की जांच चल रही है.

भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) ने एक बयान में कहा कि इस समय पुलिस अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं और चालक दल के सदस्यों से संयुक्त पूछताछ की जा रही है. जांच में तथ्य सामने आने के बाद ही जानकारी साझा की जा सकती है.

हालांकि, आईसीजी ने इस बात की पुष्टि की कि गोलीबारी हुई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया.

नौका पर सवार छह लोगों को गिरफ्तार करने के पाकिस्तान के दावे के बारे में पूछने पर तटरक्षक ने कहा, गिरफ्तारियों की पुष्टि नहीं हुई है.

जोशी के अनुसार नौका गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में वेरावल में पंजीकृत थी.

यह भी पढ़ें- तटरक्षक बल ने अरब सागर में सात मछुआरों को बचाया

इस बीच, चामरे की मृत्यु की खबर मिलने के बाद महाराष्ट्र के पालघर जिले में उनके पैतृक गांव वडराई में शोक की लहर फैल गई. नौका के मालिक जयंतीभाई राठौड़ के अनुसार जिस समय चामरे को गोली लगी, उस समय वह नौका के कैबिन में थे.

जब कुछ मीडियाकर्मियों ने राठौड़ से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के कर्मियों की अंधाधुंध गोलीबारी में नौका का कैप्टन भी घायल हो गया.

उन्होंने बताया कि चामरे का शव कुछ दिन में उनके गांव पहुंच सकता है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.