इडुक्की : पुंजर के विधायक और केरल जनपक्षीय (धर्मनिरपेक्ष) नेता पी. सी. जॉर्ज का कहन है कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए. जॉर्ज ने कहा, लव जिहाद जैसे सांप्रदायिक मुद्दों को रोकने के लिए भारत को हिंदू राष्ट्र में बदलना ही एकमात्र उपाय है.
जॉर्ज ने यह विवादित भाषण थोडुपुझा में एक कार्यक्रम के दौरान दिया. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह नजरिया कि भारत में लव जिहाद नहीं है, गलत है. मुझे पता है कि भारत में लव जिहाद है.
पढ़ें- तिरुपति लोकसभा उपचुनाव: जेपी नड्डा नायडुपेट में करेंगे चुनावी जनसभा
इतना ही नहीं जॉर्ज ने यह भी पूछा कि क्या भारत में लव जिहाद के अस्तित्व के बारे में बताने पर अदालत उन्हें फांसी दे देगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान घटनाओं को समाप्त करने के लिए भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए. भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक देश में लव जिहाद जैसे सांप्रदायिक मुद्दे हो रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ये बयान विवादास्पद हो जाएंगे लेकिन वह सभी परिणामों का सामना करने के लिए तैयार हैं