नई दिल्ली : भारत ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की श्रीलंका यात्रा के लिए अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की इजाजत दे दी है. सूत्रों के अनुसार भारत सरकार ने इमरान खान के विमान को भारतीय हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति दे दी है.
दो दिन के श्रीलंका दौर पर इमरान खान
बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 23 फरवरी से दो दिनों की श्रीलंका यात्रा पर जाएंगे. इस यात्रा के दौरान इमरान खान के साथ कैबिनेट और वरिष्ठ अधिकारियों का एक बड़ा शिष्टमंडल होगा. अपनी दो दिनों की इस यात्रा के दौरान वह श्रीलंका के राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से मुलाकात करेंगे. इमरान खान की यह यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब पाकिस्तान अर्थव्यवस्था और आंतरिक मोर्चे पर बुरी तरह घिरा हुआ है.
बता दें कि 2019 में, पाकिस्तान ने कश्मीर में कथित मानवाधिकारों के उल्लंघन का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका और सऊदी अरब की उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र खोलने से इनकार कर दिया था.
भारत ने अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन के साथ वीवीआईपी उड़ान की अनुमति से इनकार कर दिया. सामान्य परिस्थितियों में, वीवीआईपी विमानों को देशों द्वारा अनुमति दी जाती है. हालांकि, वीवीआईपी विमानों को अनुमति देने से पाकिस्तान का इनकार एक अपमानजनक था.