ETV Bharat / bharat

भारत और नेपाल के सीमा सुरक्षा बलों के बीच होगी वार्ता, सीमा पार अपराध रोकने पर रहेगा जोर - भारत नेपाल वार्ता

भारत और नेपाल के सीमा सुरक्षा बलों के बीच सोमवार से तीन दिवसीय बैठक होगी. दोनों देश सीमा पार अपराधों को रोकने के लिए चर्चा करेंगे. यह वार्षिक वार्ता 2012 से एक बार भारत और एक बार नेपाल में होती रही है. India Nepal border forces talks, Nepal India border meeting.

India Nepal border forces talks
भारत नेपाल वार्ता
author img

By PTI

Published : Nov 5, 2023, 6:14 PM IST

नई दिल्ली: भारत और नेपाल के सीमा सुरक्षा बल सोमवार से यहां तीन दिवसीय द्विपक्षीय बैठक करेंगे और सीमा पार अपराधों पर अंकुश लगाने और खुफिया सूचनाओं को समय पर साझा करने के उपायों पर चर्चा करेंगे.

दोनों देशों के बीच सातवीं वार्षिक समन्वय वार्ता की अगुवाई भारत के सशस्त्र सीमा बल की महानिदेशक रश्मि शुक्ला और भारत यात्रा पर आए नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) के महानिरीक्षक राजू आर्यल करेंगे.

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि दिल्ली में यह बैठक छह नवंबर से आठ नवंबर तक चलेगी. एक सरकारी बयान में कहा गया है, 'दोनों देशों के (अर्धसैनिक) बलों के प्रमुखों के स्तर की यह वार्ता सीमा संबंधी विषयों पर चर्चा करने का अहम मंच है.'

उसमें कहा गया है, 'एसएसबी और एपीएफ प्रतिनिधिमंडलों का उद्देश्य खुली और बिना बाड़ वाली भारत-नेपाल सीमा के और प्रभावी प्रबंधन के लिए दोनों सीमा प्रहरी बलों के बीच समन्वय मजबूत करना है.'

इसमें कहा गया है कि बैठक का 'फोकस' सीमा पार अपराधों से मिलकर निपटने और सुरक्षा बलों के बीच महत्वपूर्ण सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान की सुविधा के लिए प्रभावी तंत्र के विकास पर होगा.

एसएसबी केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है, जिसपर 1751 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी है. यह वार्षिक वार्ता 2012 से एक बार भारत और एक बार नेपाल में होती रही है.

ये भी पढ़ें

  • Chinese Spy Arrested In Bihar: घुसपैठ की कोशिश कर रहा चीनी जासूस भारत-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार, SSB को दे रहा था 40 हजार की रिश्वत


नई दिल्ली: भारत और नेपाल के सीमा सुरक्षा बल सोमवार से यहां तीन दिवसीय द्विपक्षीय बैठक करेंगे और सीमा पार अपराधों पर अंकुश लगाने और खुफिया सूचनाओं को समय पर साझा करने के उपायों पर चर्चा करेंगे.

दोनों देशों के बीच सातवीं वार्षिक समन्वय वार्ता की अगुवाई भारत के सशस्त्र सीमा बल की महानिदेशक रश्मि शुक्ला और भारत यात्रा पर आए नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) के महानिरीक्षक राजू आर्यल करेंगे.

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि दिल्ली में यह बैठक छह नवंबर से आठ नवंबर तक चलेगी. एक सरकारी बयान में कहा गया है, 'दोनों देशों के (अर्धसैनिक) बलों के प्रमुखों के स्तर की यह वार्ता सीमा संबंधी विषयों पर चर्चा करने का अहम मंच है.'

उसमें कहा गया है, 'एसएसबी और एपीएफ प्रतिनिधिमंडलों का उद्देश्य खुली और बिना बाड़ वाली भारत-नेपाल सीमा के और प्रभावी प्रबंधन के लिए दोनों सीमा प्रहरी बलों के बीच समन्वय मजबूत करना है.'

इसमें कहा गया है कि बैठक का 'फोकस' सीमा पार अपराधों से मिलकर निपटने और सुरक्षा बलों के बीच महत्वपूर्ण सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान की सुविधा के लिए प्रभावी तंत्र के विकास पर होगा.

एसएसबी केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है, जिसपर 1751 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी है. यह वार्षिक वार्ता 2012 से एक बार भारत और एक बार नेपाल में होती रही है.

ये भी पढ़ें

  • Chinese Spy Arrested In Bihar: घुसपैठ की कोशिश कर रहा चीनी जासूस भारत-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार, SSB को दे रहा था 40 हजार की रिश्वत


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.