ETV Bharat / bharat

भारत को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है: भाकपा सांसद - बिनॉय विश्वाम न्यूज़

भाकपा सांसद बिनॉय विश्वम ने कहा कि भारत को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने इस मुद्दे पर राज्यसभा में चर्चा के लिए नोटिस दिया है.

India likely to face impending economic crisis: CPI MP
भारत को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है: भाकपा सांसद
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 11:06 AM IST

Updated : Jul 26, 2022, 1:14 PM IST

नई दिल्ली: राज्यसभा में भाकपा सांसद बिनॉय विश्वम ने आज सदन में इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए नियम 267 के तहत नोटिस दिया कि भारत को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा, 'मैं आज सदन की कार्यवाही को स्थगित करने और तेजी से मुद्रास्फीति और मूल्य वृद्धि के तत्काल मामले पर चर्चा करने के लिए नियम 267 के तहत नोटिस देता हूं.'

उन्होंने कहा, 'तेजी से बढ़ती महंगाई और लगभग सभी वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि ने आम आदमी के जीवन में बड़ी कठिनाई पैदा कर दी है. जहां देश में लोग महंगाई के कारण सम्मानजनक जीवन जीने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं सरकार ने आगे बढ़कर दूध और दही जैसी आवश्यक वस्तुओं पर भी जीएसटी लगा दिया है.' सभी आर्थिक संकेतक आर्थिक संकट की ओर इशारा कर रहे हैं जिसे सरकार द्वारा जानबूझकर दबाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कोर्ट ने पार्थ चटर्जी की ईडी हिरासत 3 अगस्त तक बढ़ाई

सरकार की बयानबाजी और भारतीय जनता की जमीनी हकीकत के बीच बढ़ती खाई को अब और नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.' विश्वम ने अपने नोटिस में कहा, 'लोगों के प्रतिनिधियों के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि हम सदन के पटल पर इस जरूरी मुद्दे पर चर्चा करें और भारत के लोगों को आश्वस्त करें कि उनके हित भारतीय संसद के लिए सर्वोपरि हैं.' विश्वम ने कहा, 'इस मुद्दे के महत्व और भारत में हर व्यक्ति पर इसके प्रभाव को देखते हुए, यह जरूरी है कि सदन के कामकाज को निलंबित कर दिया जाए और इस मुद्दे पर चर्चा की जाए.'

नई दिल्ली: राज्यसभा में भाकपा सांसद बिनॉय विश्वम ने आज सदन में इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए नियम 267 के तहत नोटिस दिया कि भारत को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा, 'मैं आज सदन की कार्यवाही को स्थगित करने और तेजी से मुद्रास्फीति और मूल्य वृद्धि के तत्काल मामले पर चर्चा करने के लिए नियम 267 के तहत नोटिस देता हूं.'

उन्होंने कहा, 'तेजी से बढ़ती महंगाई और लगभग सभी वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि ने आम आदमी के जीवन में बड़ी कठिनाई पैदा कर दी है. जहां देश में लोग महंगाई के कारण सम्मानजनक जीवन जीने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं सरकार ने आगे बढ़कर दूध और दही जैसी आवश्यक वस्तुओं पर भी जीएसटी लगा दिया है.' सभी आर्थिक संकेतक आर्थिक संकट की ओर इशारा कर रहे हैं जिसे सरकार द्वारा जानबूझकर दबाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कोर्ट ने पार्थ चटर्जी की ईडी हिरासत 3 अगस्त तक बढ़ाई

सरकार की बयानबाजी और भारतीय जनता की जमीनी हकीकत के बीच बढ़ती खाई को अब और नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.' विश्वम ने अपने नोटिस में कहा, 'लोगों के प्रतिनिधियों के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि हम सदन के पटल पर इस जरूरी मुद्दे पर चर्चा करें और भारत के लोगों को आश्वस्त करें कि उनके हित भारतीय संसद के लिए सर्वोपरि हैं.' विश्वम ने कहा, 'इस मुद्दे के महत्व और भारत में हर व्यक्ति पर इसके प्रभाव को देखते हुए, यह जरूरी है कि सदन के कामकाज को निलंबित कर दिया जाए और इस मुद्दे पर चर्चा की जाए.'

Last Updated : Jul 26, 2022, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.