ETV Bharat / bharat

भारत में आयात होंगे अमेरिकी पोर्क और उससे बने प्रोडक्ट, मिली मंजूरी - imports of us pork and pork products in india

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन टाई और संयुक्त राज्य अमेरिका के कृषि सचिव टॉम विल्सैक ने घोषणा की कि भारत अमेरिकी कृषि व्यापार के लिए एक लंबे समय से बाधा को दूर करते हुए, भारत में यूएस पोर्क और पोर्क उत्पादों के आयात की अनुमति देने के लिए सहमत हो गया है.

अमेरिकी पोर्क और उससे बने प्रोडक्ट
अमेरिकी पोर्क और उससे बने प्रोडक्ट
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 4:28 AM IST

Updated : Jan 11, 2022, 7:42 AM IST

नई दिल्ली: अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन टाई और संयुक्त राज्य अमेरिका के कृषि सचिव टॉम विल्सैक ने घोषणा की कि भारत अमेरिकी कृषि व्यापार के लिए एक लंबे समय से बाधा को दूर करते हुए, भारत में यूएस पोर्क और पोर्क उत्पादों के आयात की अनुमति देने के लिए सहमत हो गया है. आठ जनवरी को वाणिज्य मंत्रालय ने कहा था कि भारत से अमेरिका को आम और अनार का निर्यात इस साल जनवरी-फरवरी में शुरू हो जाएगा. इससे देश का कृषि निर्यात बढ़ाने में मदद मिलेगी.

मंत्रालय ने बताया कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने कहा है कि अमेरिका से आने वाले सुअर के मांस के लिए बाजार पहुंच देने की उसकी पूरी तैयारी है. व्यापार नीति मंच की बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा हुई थी. भारत ने बीते दो वर्ष से अमेरिका को आम निर्यात नहीं किए हैं.

भारत से अनार के दानों (पॉमग्रेनेट एरिल) का अमेरिका को निर्यात और अल्फाल्फा चारे तथा चेरी का अमेरिका से आयात भी इस साल अप्रैल से शुरू हो जाएगा. मंत्रालय ने कहा कि 23 नवंबर, 2021 को हुई 12वीं भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच की बैठक के अनुरूप कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा अमेरिका के कृषि विभाग (यूएसडीए) ने 2 बनाम 2 कृषि बाजार पहुंच मुद्दों के क्रियान्वयन के लिए रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

इस समझौते के तहत, आम, अनार और अनार के दानों के निरीक्षण एवं निगरानी तंत्र के तहत भारत से इनके निर्यात और अमेरिका की चेरी और अल्फाल्फा चारे के लिए भारत के बाजार में पहुंच देना शामिल है. मंत्रालय ने कहा, आम और अनार का निर्यात जनवरी-फरवरी, 2022 में शुरू होगा और अनार के दानों का निर्यात अप्रैल, 2022 से आरंभ होगा. व्यापार नीति मंच की बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा हुई थी. भारत ने बीते दो वर्ष से अमेरिका को आम निर्यात नहीं किए हैं.

नई दिल्ली: अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन टाई और संयुक्त राज्य अमेरिका के कृषि सचिव टॉम विल्सैक ने घोषणा की कि भारत अमेरिकी कृषि व्यापार के लिए एक लंबे समय से बाधा को दूर करते हुए, भारत में यूएस पोर्क और पोर्क उत्पादों के आयात की अनुमति देने के लिए सहमत हो गया है. आठ जनवरी को वाणिज्य मंत्रालय ने कहा था कि भारत से अमेरिका को आम और अनार का निर्यात इस साल जनवरी-फरवरी में शुरू हो जाएगा. इससे देश का कृषि निर्यात बढ़ाने में मदद मिलेगी.

मंत्रालय ने बताया कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने कहा है कि अमेरिका से आने वाले सुअर के मांस के लिए बाजार पहुंच देने की उसकी पूरी तैयारी है. व्यापार नीति मंच की बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा हुई थी. भारत ने बीते दो वर्ष से अमेरिका को आम निर्यात नहीं किए हैं.

भारत से अनार के दानों (पॉमग्रेनेट एरिल) का अमेरिका को निर्यात और अल्फाल्फा चारे तथा चेरी का अमेरिका से आयात भी इस साल अप्रैल से शुरू हो जाएगा. मंत्रालय ने कहा कि 23 नवंबर, 2021 को हुई 12वीं भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच की बैठक के अनुरूप कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा अमेरिका के कृषि विभाग (यूएसडीए) ने 2 बनाम 2 कृषि बाजार पहुंच मुद्दों के क्रियान्वयन के लिए रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

इस समझौते के तहत, आम, अनार और अनार के दानों के निरीक्षण एवं निगरानी तंत्र के तहत भारत से इनके निर्यात और अमेरिका की चेरी और अल्फाल्फा चारे के लिए भारत के बाजार में पहुंच देना शामिल है. मंत्रालय ने कहा, आम और अनार का निर्यात जनवरी-फरवरी, 2022 में शुरू होगा और अनार के दानों का निर्यात अप्रैल, 2022 से आरंभ होगा. व्यापार नीति मंच की बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा हुई थी. भारत ने बीते दो वर्ष से अमेरिका को आम निर्यात नहीं किए हैं.

Last Updated : Jan 11, 2022, 7:42 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.