नई दिल्ली : भारत ने मिसाइल से लैस युद्धक पोत आईएनएस कृपाण को शनिवार को वियतनाम को उपहार स्वरूप दिया. दक्षिण चीन सागर में चीन के बढ़ते आक्रामक रवैये को लेकर चिंताओं के बीच यह भारत और वियतनाम में बढ़ती रणनीतिक साझेदारी को दर्शाता है. अधिकारियों ने कहा कि भारत पहली बार किसी मित्रवत देश को कोई सेवारत पोत उपहार में दे रहा है. उन्होंने बताया कि वियतनाम की यात्रा पर गए नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार (Navy chief Admiral R Hari Kumar)ने युद्धक पोत सौंपने के लिए कैम रॉन में समारोह की अध्यक्षता की.
-
#WATCH | On completing 32 years of illustrious service to the nation, Indian Naval Ship Kirpan has been decommissioned from the Indian Navy and Handed Over to Vietnam People’s Navy (VPN) today at Cam Ranh, Vietnam: Indian Navy
— ANI (@ANI) July 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The Decommissioning and Handing Over Ceremony of INS… pic.twitter.com/DTvbAWIRAj
">#WATCH | On completing 32 years of illustrious service to the nation, Indian Naval Ship Kirpan has been decommissioned from the Indian Navy and Handed Over to Vietnam People’s Navy (VPN) today at Cam Ranh, Vietnam: Indian Navy
— ANI (@ANI) July 22, 2023
The Decommissioning and Handing Over Ceremony of INS… pic.twitter.com/DTvbAWIRAj#WATCH | On completing 32 years of illustrious service to the nation, Indian Naval Ship Kirpan has been decommissioned from the Indian Navy and Handed Over to Vietnam People’s Navy (VPN) today at Cam Ranh, Vietnam: Indian Navy
— ANI (@ANI) July 22, 2023
The Decommissioning and Handing Over Ceremony of INS… pic.twitter.com/DTvbAWIRAj
भारतीय नौसेना ने कहा कि पोत पूरी हथियार प्रणाली के साथ वियतनाम पीपुल्स नेवी (वीपीएन) को सौंपा गया है. एडमिरल कुमार ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा, 'पोत सौंपे जाने का आज का समारोह भारत और वियतनाम के बीच गहरी दोस्ती और रणनीतिक साझेदारी का प्रतीक है.' उन्होंने कहा, 'जो बात इस अवसर को और भी महत्वपूर्ण बनाती है वह यह कि यह पहला अवसर है जब भारत किसी मित्रवत देश को पूरी तरह से परिचालनरत पोत की पेशकश कर रहा है.'
नौसेना प्रमुख ने कहा कि वियतनाम पीपुल्स नेवी को आईएनएस कृपाण का हस्तांतरण भारत के जी20 दृष्टिकोण 'वसुधैव कुटुंबकम-एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' के अनुरूप है. आसियान (दक्षिणपूर्व एशियाई देशों का संगठन) का एक महत्वपूर्ण देश वियतनाम का दक्षिण चीन सागर क्षेत्र में चीन के साथ क्षेत्रीय विवाद है. भारत दक्षिण चीन सागर में वियतनामी जलक्षेत्र में तेल अन्वेषण परियोजनाओं में मदद कर रहा है। दोनों देश पिछले कुछ वर्षों में साझा हितों की रक्षा के लिए अपने समुद्री सुरक्षा सहयोग को बढ़ा रहे हैं.
-
It is a matter of great honour for me to be a part of the handing over ceremony of one of the finest and longest-serving warships of the Indian Navy – Kirpan, to the esteemed Vietnam People’s Navy. On behalf of the Indian Navy, it is my privilege to extend a warm welcome to all… pic.twitter.com/4nMK1jM62D
— ANI (@ANI) July 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">It is a matter of great honour for me to be a part of the handing over ceremony of one of the finest and longest-serving warships of the Indian Navy – Kirpan, to the esteemed Vietnam People’s Navy. On behalf of the Indian Navy, it is my privilege to extend a warm welcome to all… pic.twitter.com/4nMK1jM62D
— ANI (@ANI) July 22, 2023It is a matter of great honour for me to be a part of the handing over ceremony of one of the finest and longest-serving warships of the Indian Navy – Kirpan, to the esteemed Vietnam People’s Navy. On behalf of the Indian Navy, it is my privilege to extend a warm welcome to all… pic.twitter.com/4nMK1jM62D
— ANI (@ANI) July 22, 2023
एडमिरल कुमार ने आशा व्यक्त की कि आईएनएस कृपाण समुद्र में परिचालन जारी रखेगा, 'स्वतंत्रता, न्याय और नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के सिद्धांतों को कायम रखते हुए वह स्तंभ बनेगा जिसके चारों ओर भलाई की ताकत का निर्माण किया जाएगा. उनकी टिप्पणियां दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ती सैन्य ताकत की पृष्ठभूमि में आई हैं. भारतीय नौसेना से सेवामुक्त होने के बाद आईएनएस कृपाण को वियतनाम को सौंपा गया है.
भारतीय नौसेना ने बयान में कहा, 'राष्ट्र के लिए 32 साल की शानदार सेवा पूरी करने के बाद भारतीय नौसैना के जहाज कृपाण को सेवामुक्त कर दिया गया और आज वीपीएन को सौंप दिया गया है.' आईएनएस कृपाण, 1991 में सेवा में शामिल किए के बाद से भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े का एक अभिन्न अंग रहा और पिछले 32 वर्षों में कई ऑपरेशन में भाग लिया. लगभग 12 अधिकारियों और 100 नाविकों द्वारा संचालित, जहाज 90 मीटर लंबा और 10.45 मीटर चौड़ा है.
आईएनएस कृपाण स्वदेश निर्मित खुकरी श्रेणी की मिसाइल से लैस पोत है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा पिछले महीने की गई घोषणा के अनुरूप पोत को वियतनाम को उपहार के तौर पर दिया गया है. आईएनएस कृपाण 28 जून को भारत से वियतनाम के लिए रवाना हुआ था और 8 जुलाई को वियतनाम के कैम रॉन पहुंचा था.
ये भी पढ़ें - नौसेना की एक और उपलब्धि, ध्वनि से भी तेज गति से उड़ने वाले जेट को आईएनएस विक्रांत पर सफलतापूर्वक उतारा
(पीटीआई-भाषा)