नई दिल्ली : विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला (Foreign Secretary Harsh Vardhan Shringla) ने बुधवार को म्यांमार रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रतिनिधियों को 'मेड इन इंडिया' कोविड-19 रोधी टीकों की 10 लाख से अधिक खुराक सौंपी.
श्रृंगला यहां दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को यंगून पहुंचे. म्यांमार की सेना द्वारा एक फरवरी को तख्तापलट कर लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई आंग सान सू ची सरकार को अपदस्थ करने के बाद भारत की ओर से पहले उच्च-स्तरीय अधिकारी यहां के दौरे पर पहुंचे हैं.
म्यांमार में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, 'विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने म्यांमार रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रतिनिधियों को कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए म्यांमार के लोगों की मदद करने के वास्ते 'मेड इन इंडिया' टीकों की दस लाख से अधिक खुराक सौंपी.'
ये भी पढ़ें - Omicron : केरल में विदेश से लौटे 9 लोगों में ओमीक्रोन की पुष्टि
अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान, श्रृंगला फरवरी में सत्ता पर कब्जा करने वाले सैन्य शासक जनरल मिन आंग हलिंग की अध्यक्षता वाली राज्य प्रशासन परिषद, राजनीतिक दलों और नागरिक समाज के सदस्यों के साथ चर्चा करेंगे. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि म्यांमार को मानवीय सहायता, सुरक्षा और भारत-म्यांमा सीमा संबंधी चिंताओं और म्यांमा की राजनीतिक स्थिति से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.