ETV Bharat / bharat

चीन से लगी सीमा पर युद्ध के नए प्रतिमान का सामना कर रहा भारत: राहुल - कांग्रेस नेता

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधीने ट्वीट किया कि सीमा पर हम एक युद्ध के नये प्रतिमान का सामना कर रहे हैं. इसे नजरअंदाज करने से काम नहीं चलेगा.

चीन
चीन
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 3:24 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चीन (China) की ओर से सीमा के निकट सैन्य बुनियादी ढांचे को मजबूत किये जाने संबंधी खबर का हवाला देते हुए मंगलवार को कहा कि भारत अपनी सीमा पर युद्ध के नए प्रतिमान का सामना कर रहा है. उन्होंने ट्वीट किया कि सीमा पर हम एक युद्ध के नये प्रतिमान का सामना कर रहे हैं. इसे नजरअंदाज करने से काम नहीं चलेगा.

राहुल की ट्वीट
राहुल की ट्वीट

पढ़ेंः चीनी सेना ने भारतीय सीमा के पास रात्रि युद्धाभ्यास किया

कांग्रेस नेता (Congress leader) ने जो खबर साझा की, उसमें कहा गया है कि चीन ने लद्दाख, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control-LAC) के निकट 10 नए एयर बेस का निर्माण कर लिया है तथा भारतीय सीमा के निकट वह अपनी अन्य सैन्य आधारभूत अवसंरचना को भी मजबूत कर रहा है.

गौरतलब है कि चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के सीमा विवाद को हल करने के लिए चल रही सैन्य और कूटनीतिक बातचीत के बीच भारतीय सीमा के पास रात्रि युद्धाभ्यास किया. ये युद्धाभ्यास झिंजियां की 16,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर किया गया.

सूत्रों ने कहा कि पश्चिमी थिएटर कमांड ने हाल ही में अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए रात्रि युद्धाभ्यास किया है.

बता दें कि चीनी सेना की थिएटर कमांड शिनजियांग और तिब्बत स्वायत्त क्षेत्रों के साथ-साथ भारत के साथ लगती सीमा की देखरेख करती है, जिससे यह पीएलए में एक कमांड के तहत सबसे बड़ा भौगोलिक क्षेत्र बन जाता है.

इस साल की शुरुआत में, चीन तिब्बत सैन्य क्षेत्र से शिनजियांग क्षेत्र में सैनिकों को लेकर आया था, जो दक्षिण उत्तराखंड में काराकोरम र्दे के क्षेत्र की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है. इसके अलावा, उन्होंने बड़ी संख्या में लंबी दूरी की तोपें तैनात की हैं और वे तिब्बती पठार पर तेजी से बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहे हैं.

इन सैनिकों को लाए जाने के बाद, पीएलए ने क्षेत्र में सैन्य अभ्यास करना शुरू कर दिया है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चीन (China) की ओर से सीमा के निकट सैन्य बुनियादी ढांचे को मजबूत किये जाने संबंधी खबर का हवाला देते हुए मंगलवार को कहा कि भारत अपनी सीमा पर युद्ध के नए प्रतिमान का सामना कर रहा है. उन्होंने ट्वीट किया कि सीमा पर हम एक युद्ध के नये प्रतिमान का सामना कर रहे हैं. इसे नजरअंदाज करने से काम नहीं चलेगा.

राहुल की ट्वीट
राहुल की ट्वीट

पढ़ेंः चीनी सेना ने भारतीय सीमा के पास रात्रि युद्धाभ्यास किया

कांग्रेस नेता (Congress leader) ने जो खबर साझा की, उसमें कहा गया है कि चीन ने लद्दाख, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control-LAC) के निकट 10 नए एयर बेस का निर्माण कर लिया है तथा भारतीय सीमा के निकट वह अपनी अन्य सैन्य आधारभूत अवसंरचना को भी मजबूत कर रहा है.

गौरतलब है कि चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के सीमा विवाद को हल करने के लिए चल रही सैन्य और कूटनीतिक बातचीत के बीच भारतीय सीमा के पास रात्रि युद्धाभ्यास किया. ये युद्धाभ्यास झिंजियां की 16,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर किया गया.

सूत्रों ने कहा कि पश्चिमी थिएटर कमांड ने हाल ही में अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए रात्रि युद्धाभ्यास किया है.

बता दें कि चीनी सेना की थिएटर कमांड शिनजियांग और तिब्बत स्वायत्त क्षेत्रों के साथ-साथ भारत के साथ लगती सीमा की देखरेख करती है, जिससे यह पीएलए में एक कमांड के तहत सबसे बड़ा भौगोलिक क्षेत्र बन जाता है.

इस साल की शुरुआत में, चीन तिब्बत सैन्य क्षेत्र से शिनजियांग क्षेत्र में सैनिकों को लेकर आया था, जो दक्षिण उत्तराखंड में काराकोरम र्दे के क्षेत्र की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है. इसके अलावा, उन्होंने बड़ी संख्या में लंबी दूरी की तोपें तैनात की हैं और वे तिब्बती पठार पर तेजी से बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहे हैं.

इन सैनिकों को लाए जाने के बाद, पीएलए ने क्षेत्र में सैन्य अभ्यास करना शुरू कर दिया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.