ETV Bharat / bharat

भारत ने की अफगानिस्तान के लोगर प्रांत में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा

author img

By

Published : May 5, 2021, 4:44 PM IST

रमजान के महीने में हुए इस हमले में 21 लोग मारे गए और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे.

heinous terror attack in afghanistan
अफगानिस्तान के लोगर प्रांत में हुए आतंकी हमले

नई दिल्ली: भारत ने अफगानिस्तान के लोगर प्रांत में हुए आतंकी हमले की बुधवार को कड़ी निंदा की. जिसमें 21 लोग मारे गए और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपने बयान में कहा कि इस दुख की घड़ी में भारत पीड़ित परिवारों और अफगानिस्तान के लोगों के साथ दृढ़ता से खड़ा है.

उन्होंने कहा कि भारत ने अफगानिस्तान के लोगर प्रांत में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. रमजान के महीने में हुए इस हमले में 21 लोग मारे गए और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम अफगानिस्तान में टिकाऊ शांति के लिये स्थायी एवं समग्र संघर्ष विराम की त्वरित जरूरत पर बल देते हैं.

पढ़ें: बंगाल में चुनावी हिंसा के विरोध में BJP का देशव्यापी धरना

बागची ने कहा कि भारत दृढ़ता से आतंकी पनाहगाहों को खत्म करने का आह्वान करता है जहां से ऐसे हमले होते हैं. उन्होंने कहा कि भारत, अफगानिस्तान के लोगों के साथ खड़ा है और आतंकवादियों के खिलाफ सतत रूप से लड़ाई जारी रखने के लिये अफगानिस्तान के बहादुर सुरक्षा बलों के साहस को सलाम करता है.

नई दिल्ली: भारत ने अफगानिस्तान के लोगर प्रांत में हुए आतंकी हमले की बुधवार को कड़ी निंदा की. जिसमें 21 लोग मारे गए और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपने बयान में कहा कि इस दुख की घड़ी में भारत पीड़ित परिवारों और अफगानिस्तान के लोगों के साथ दृढ़ता से खड़ा है.

उन्होंने कहा कि भारत ने अफगानिस्तान के लोगर प्रांत में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. रमजान के महीने में हुए इस हमले में 21 लोग मारे गए और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम अफगानिस्तान में टिकाऊ शांति के लिये स्थायी एवं समग्र संघर्ष विराम की त्वरित जरूरत पर बल देते हैं.

पढ़ें: बंगाल में चुनावी हिंसा के विरोध में BJP का देशव्यापी धरना

बागची ने कहा कि भारत दृढ़ता से आतंकी पनाहगाहों को खत्म करने का आह्वान करता है जहां से ऐसे हमले होते हैं. उन्होंने कहा कि भारत, अफगानिस्तान के लोगों के साथ खड़ा है और आतंकवादियों के खिलाफ सतत रूप से लड़ाई जारी रखने के लिये अफगानिस्तान के बहादुर सुरक्षा बलों के साहस को सलाम करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.