नई दिल्ली : भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में कहा, पाकिस्तान राजकीय नीति के तौर पर खुल कर आतंकवादियों का समर्थन कर रहा है. पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों की हजारों महिलाएं और लड़कियां अपहरण, जबरन विवाह और धर्मांतरण का शिकार हुई हैं.
भारत ने यूएनएचआरसी में कहा, पाकिस्तान जैसे नाकाम देश से विश्व के सबसे बड़े व जीवंत लोकतंत्र भारत को कोई सबक सीखने की जरूरत नहीं है. इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) को भारत के अंदरूनी मामलों पर टिप्पणी करने का कोई हक नहीं है.
भारत ने कहा, ओआईसी ने असहाय रूप से खुद को पाकिस्तान का बंधक बनाये जाने की इजाजत दी.