ETV Bharat / bharat

भारत और श्रीलंका का 12 दिवसीय सैन्य अभ्यास सोमवार से - भारत और श्रीलंका का 12 दिवसीय सैन्य अभ्यास

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दोनों दक्षिण एशियाई देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में यह अभ्यास अहम साबित होगा और दोनों सेनाओं के बीच जमीनी स्तर पर तालमेल और सहयोग लाने में मुख्य स्रोत के तौर पर काम करेगा.

भारत और श्रीलंका का 12 दिवसीय सैन्य अभ्यास सोमवार से
भारत और श्रीलंका का 12 दिवसीय सैन्य अभ्यास सोमवार से
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 2:13 PM IST

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका सोमवार से 12 दिनों तक चलने वाला बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू करेंगे जिसमें आतंकवाद रोधी सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि 'मित्र शक्ति' अभ्यास के आठवें संस्करण का आयोजन श्रीलंका के अम्पारा स्थित कॉम्बैट ट्रेनिंग स्कूल में चार अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक किया जाएगा.

मंत्रालय ने कहा, इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच करीबी संबंध और अंतर-संचालनीयता बढ़ाना तथा चरमपंथ और आतंकवाद रोधी अभियानों में बेहतर प्रक्रियाओं को साझा करना है. मंत्रालय ने बताया कि भारतीय सेना के 120 जवानों की सशस्त्र टुकड़ी इस अभ्यास में भाग लेगी. उसने एक बयान में कहा, इस अभ्यास में अंतरराष्ट्रीय चरमपंथ रोधी ओर आतंकवाद रोधी माहौल में उप इकाई स्तर पर सामरिक स्तर का अभियान चलाया जाएगा.

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दोनों दक्षिण एशियाई देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में यह अभ्यास अहम साबित होगा और दोनों सेनाओं के बीच जमीनी स्तर पर तालमेल और सहयोग लाने में मुख्य स्रोत के तौर पर काम करेगा. गौरतलब है कि श्रीलंका में अप्रैल 2019 में सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे जिसमें 300 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी. इन हमलों की पृष्ठभूमि में भारत और श्रीलंका ने अपना आतंकवाद रोधी सहयोग बढ़ाया.
'मित्र शक्ति' अभ्यास के सातवें संस्करण का आयोजन 2019 में पुणे में फॉरेन ट्रेनिंग नोड (एफटीएन) में किया गया था.

पीटीआई-भाषा

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका सोमवार से 12 दिनों तक चलने वाला बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू करेंगे जिसमें आतंकवाद रोधी सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि 'मित्र शक्ति' अभ्यास के आठवें संस्करण का आयोजन श्रीलंका के अम्पारा स्थित कॉम्बैट ट्रेनिंग स्कूल में चार अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक किया जाएगा.

मंत्रालय ने कहा, इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच करीबी संबंध और अंतर-संचालनीयता बढ़ाना तथा चरमपंथ और आतंकवाद रोधी अभियानों में बेहतर प्रक्रियाओं को साझा करना है. मंत्रालय ने बताया कि भारतीय सेना के 120 जवानों की सशस्त्र टुकड़ी इस अभ्यास में भाग लेगी. उसने एक बयान में कहा, इस अभ्यास में अंतरराष्ट्रीय चरमपंथ रोधी ओर आतंकवाद रोधी माहौल में उप इकाई स्तर पर सामरिक स्तर का अभियान चलाया जाएगा.

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दोनों दक्षिण एशियाई देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में यह अभ्यास अहम साबित होगा और दोनों सेनाओं के बीच जमीनी स्तर पर तालमेल और सहयोग लाने में मुख्य स्रोत के तौर पर काम करेगा. गौरतलब है कि श्रीलंका में अप्रैल 2019 में सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे जिसमें 300 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी. इन हमलों की पृष्ठभूमि में भारत और श्रीलंका ने अपना आतंकवाद रोधी सहयोग बढ़ाया.
'मित्र शक्ति' अभ्यास के सातवें संस्करण का आयोजन 2019 में पुणे में फॉरेन ट्रेनिंग नोड (एफटीएन) में किया गया था.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.