ETV Bharat / bharat

स्वतंत्रता दिवस : दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे से हो रही निगरानी

स्वतंत्रता दिवस के लिए राजधानी दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पुलिस कर्मी एक आने-जाने वाले वाहन की जांच कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस मुस्तैदी के साथ पेट्रोलिंग कर रही है.

स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 11:41 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से चाक-चौबंद सुरक्षा की गई है. दिल्ली पुलिस की तरफ से पूरी दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. मार्केट और मॉल के बाहर भी दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं.

इसके अलावा प्राइवेट कर्मचारी भी लगातार पूरी मुस्तैदी के साथ आने-जाने वाले वाहनों की एंट्री गेट पर चेकिंग कर रहे हैं. यह तस्वीर राजधानी दिल्ली के अंसल प्लाजा की है. तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरीके से हर एक आने-जाने वाले वाहन की पुलिस कर्मी चेकिंग कर रहे हैं.

स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली पुलिस मुस्तैद

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के लिए शुक्रवार से दिल्ली पुलिस की नजर हर चप्पे-चप्पे पर बनी हुई है. इसके अलावा अंसल प्लाजा मार्केट में 40 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और एक मचान है. डिफेंस कॉलोनी थाने के एसएचओ जितेंद्र मलिक के साथ एएसआई मिथलेश राय, हेड कांस्टेबल मोनू यादव, कांस्टेबल अक्षय वीर और प्रेम ने अंसल प्लाजा मॉल में पेट्रोलिंग की.

इसके साथ ही सभी कर्मचारियों के निर्देश दिए गए कि आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति पर निगरानी रखी जाए और कोई भी किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु दिखती है तो तुरंत पुलिस या बीट स्टाफ को सूचित किया जाए.

यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली के पहाड़गंज में चली गोलियां

बता दें कि राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने हर जगह गश्त तेज कर दी है. कोई भी किसी भी प्रकार की आतंकवादी गतिविधि न हो इसको लेकर दिल्ली पुलिस के जवान पूरी तरह से मुस्तैद हैं. चाहे मार्केट चाहे रेलवे स्टेशन चाहे पॉश इलाके हर जगह दिल्ली पुलिस कर्मचारी तैनात है और इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी भी रखी जा रही है.

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से चाक-चौबंद सुरक्षा की गई है. दिल्ली पुलिस की तरफ से पूरी दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. मार्केट और मॉल के बाहर भी दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं.

इसके अलावा प्राइवेट कर्मचारी भी लगातार पूरी मुस्तैदी के साथ आने-जाने वाले वाहनों की एंट्री गेट पर चेकिंग कर रहे हैं. यह तस्वीर राजधानी दिल्ली के अंसल प्लाजा की है. तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरीके से हर एक आने-जाने वाले वाहन की पुलिस कर्मी चेकिंग कर रहे हैं.

स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली पुलिस मुस्तैद

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के लिए शुक्रवार से दिल्ली पुलिस की नजर हर चप्पे-चप्पे पर बनी हुई है. इसके अलावा अंसल प्लाजा मार्केट में 40 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और एक मचान है. डिफेंस कॉलोनी थाने के एसएचओ जितेंद्र मलिक के साथ एएसआई मिथलेश राय, हेड कांस्टेबल मोनू यादव, कांस्टेबल अक्षय वीर और प्रेम ने अंसल प्लाजा मॉल में पेट्रोलिंग की.

इसके साथ ही सभी कर्मचारियों के निर्देश दिए गए कि आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति पर निगरानी रखी जाए और कोई भी किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु दिखती है तो तुरंत पुलिस या बीट स्टाफ को सूचित किया जाए.

यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली के पहाड़गंज में चली गोलियां

बता दें कि राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने हर जगह गश्त तेज कर दी है. कोई भी किसी भी प्रकार की आतंकवादी गतिविधि न हो इसको लेकर दिल्ली पुलिस के जवान पूरी तरह से मुस्तैद हैं. चाहे मार्केट चाहे रेलवे स्टेशन चाहे पॉश इलाके हर जगह दिल्ली पुलिस कर्मचारी तैनात है और इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी भी रखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.