नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा के कांग्रेस नेता राहुल गांधी से शादी करने के बयान पर लोगों ने चुटकी लेनी शुरू कर दी है. इसमें एक युवक ने ट्वीट कर सलाह दी है कि योगी जी से शादी कर लीजिए. इस ट्वीट के बाद विवाद बढ़ गया है. गाजियाबाद में पुलिस से शिकायत की गई है, इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. यह ट्वीट श्याम मीरा सिंह नामक ट्विटर हैंडल से किया गया. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल, श्याम मीरा सिंह नामक यूजर का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उसने कहा था कि शर्लिन चोपड़ा योगी जी से शादी कर लें. इसके अलावा ट्वीट में अन्य अमर्यादित बातें भी लिखी गई थी. इसे लेकर चंदन राय नामक व्यक्ति ने साहिबाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इससे पहले अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने कहा था कि वह राहुल गांधी से शादी करने के लिए तैयार हैं लेकिन वह अपना सरनेम नहीं बदलेंगी.
यह भी पढ़ें-WATCH : राहुल गांधी से शादी करना चाहती हैं शर्लिन चोपड़ा, बोलीं- पर मेरी एक शर्त है...
बताया गया कि यूजर ने एक न्यूज चैनल के ट्वीट पर री-ट्वीट करते हुए यह लिखा. अब देखना यह है कि यह ट्विटर हैंडल कोई व्यक्ति चलाता है या फिर यह कोई फेक अकाउंट है. पुलिस अब यूजर के एड्रेस का पता लगाने में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही ऐसा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस को यह शिकायत मंगलवार दोपहर को दी गई.