कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर छापेमारी के बाद अब मयूर वनस्पति घी के मालिक के ठिकानों पर छापेमारी हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीयूष जैन कांड के बाद अब कानपुर नगर के फेमस मयूर वनस्पति घी के मालिक सुनील गुप्ता के कई ठिकानों पर DGGI इंटेलिजेंस (Directorate General of GST Intelligence) की निगरानी में छापेमारी की गई है. छापेमारी देर शाम शुरु हुई. बताया जा रहा की 5 सदस्यीय टीम प्रबंधक से पूछताछ कर रही है.
इससे पूर्व इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Perfume businessman Piyush Jain) के घर पांच दिनों तक छापेमारी जारी रही. जहां उसके पैतृक आवास पर डीजीजीआई इंटेलिजेंस की टीम (DGGI intelligence team ) की मौजूदगी में नोटों की गिनती की गई. सूत्रों की मानें तो मंगलवार की सुबह तक 2.40 करोड़ रुपये और कैश मिले थे.
ये भी पढ़ें- इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर छापेमारी खत्म, अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी
जांच टीम को अब तक पैतृक आवास से 17 करोड़ की नकदी, 23 किलो सोना और 600 किलो चंदन ऑयल बरामद हुए हैं. नोटों की गिनती के लिए एसबीआई बैंक कर्मियों की टीम (SBI Bank personnel team ) लगाई गई है.