ETV Bharat / bharat

सोनिया के समर्थन में आजाद और शर्मा ने कहा: उम्र और सेहत के चलते सोनिया से बार-बार पूछताछ उचित नहीं

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने 'नेशनल हेराल्ड' से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की सोनिया गांधी से पूछताछ के औचित्य को लेकर सवाल खड़े करते हुए बुधवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष की सेहत और उम्र को देखते हुए उन्हें बार-बार पूछताछ के लिए बुलाया जाना उचित नहीं है.

Congress MPs protest march from Parliament to Vijay Chowk
Congress MPs protest march from Parliament to Vijay Chowk
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 2:19 PM IST

नई दिल्ली/मुंबई : कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने 'नेशनल हेराल्ड' से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की सोनिया गांधी से पूछताछ के औचित्य को लेकर सवाल खड़े करते हुए बुधवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष की सेहत और उम्र को देखते हुए उन्हें बार-बार पूछताछ के लिए बुलाया जाना उचित नहीं है. पार्टी के 'जी 23' समूह के इन दोनों प्रमुख नेताओं ने यह भी कहा कि जब इसी मामले में राहुल गांधी से पांच दिनों की पूछताछ हो चुकी है तो फिर सोनिया गांधी से पूछताछ का कोई मतलब नहीं है.

पढ़ें: सोनिया गांधी ने धन शोधन मामले में तीसरी बार ईडी के समक्ष बयान दर्ज कराया

आजाद ने संवाददाताओं से कहा कि नेशनल हेराल्ड से जुड़े कौन से कागजात हैं जिनकी कई वर्षों से जांच की जा रही है? एक समय में यह भी कहा गया था कि इस मामले में कुछ नहीं है. फिर राहुल गांधी जी से पांच दिनों तक पूछताछ क्यों की गई. उन्होंने कहा कि मेरे समझ में नहीं आया कि जब मामला एक है, परिवार एक है, जब राहुल गांधी से पांच दिन कई घंटों तक पूछताछ की गई, तो फिर उसी मामले में सोनिया जी को बुलाने के लिए क्या जरूरत थी? राहुल जी जवान हैं, लेकिन सोनिया जी की उम्र काफी है, (वह) पिछले कुछ वर्षों से बीमार भी हैं. एजेंसी का दबाव तो जवान बर्दाश्त नहीं कर सकता.

आजाद ने कहा कि इतने वर्षों से संगठन और एक राजनीतिक परिवार में रहने के कारण सोनिया जी ने भले ही राजनीतिक जानकारी हासिल की है, लेकिन इन सब तकनीकी बातों के बारे में वह कैसे जानेंगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि आपके पास कागज है तो आपने राहुल गांधी जी से लंबी पूछताछ की, वही काफी है. पहले जंग होती थी तो बादशाह की तरफ से हिदायत होती थी कि महिला और बीमार पर हाथ नहीं उठाना. यह हमारी परंपरा रही है. ईडी को ध्यान रखना चाहिए कि सोनिया जी को बार-बार बुलाना ठीक नहीं है...सोनिया जी की सेहत के साथ खेलना अच्छा नहीं है.

  • #WATCH दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर सोनिया गांधी से ED की पूछताछ का विरोध करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। pic.twitter.com/GWzhH3rrQI

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया: दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कई कांग्रेस सांसदों और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. ये कार्यकर्ता प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ का विरोध कर रहे थे. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, शक्ति सिंह गोयल, रंजीत रंजन और मनिकम टैगोर सहित अन्य को बुधवार को हिरासत में लिया गया. उन्हें एक बस में किंग्सवे कैंप पुलिस लाइन ले जाया गया. कांग्रेस सांसदों ने विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक विरोध मार्च का नेतृत्व किया.

हिरासत में लिए गए कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि वे संसद में आम लोगों की आवाज उठाना चाहते हैं. तिवारी ने कहा कि हम संसद में आम लोगों की आवाज उठाना चाहते हैं. हम राष्ट्रपति भवन की ओर बढ़ रहे थे लेकिन पुलिस ने रोक दिया. हमें हिरासत में लिया गया है. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जब सांसद संसद में महत्वपूर्ण मुद्दे उठाते हैं, तो उन्हें निलंबित कर दिया जाता है. विरोध के दौरान, हमारे सदस्यों को हिरासत में लिया जाता है. पुलिस लाइन में ले जाया जाता है. अगर सांसद पुलिस लाइन में हैं, तो यहां एक नई संसद का निर्माण क्यों किया जा रहा है?

पढ़ें: ईडी के समक्ष पेश होंगी सोनिया, कांग्रेस फिर करेगी विरोध-प्रदर्शन

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इन दिनों जो स्थिति बनी हुई है, उससे पूरा देश घबराया हुआ है. जो आतंक की स्थिति बना रखी है उससे लोग घबराए हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. ऊपर के आदेश पर विरोधी दलों के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि भारत संवैधानिक लोकतंत्र है, (देश में) कानून का शासन है. इसमें मौलिक अधिकारों के साथ प्रतिष्ठा और निजी स्वतंत्रता का भी सम्मान होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि यह बहुत परेशन करने वाला चलन हो गया है कि कानून को हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. लोगों को अपमानित करने के लिए यह इस्तेमाल हो रहा है. ऐसा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी जी से पूछताछ की गई है तो फिर सोनिया जी को क्यों बुलाया गया है. सोनिया जी की उम्र और सेहत का ध्यान रखा जाना चाहिए.

ईडी की सोनिया से पूछताछ के विरोध में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मुंबई में ट्रेन रोकने का प्रयास : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में यहां बुधवार को युवा कांग्रेस के कायकर्ताओं ने एक रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारियों ने कहा कि मुंबई युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बोरीवली स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या छह पर पूर्वाह्न 10 बजकर 15 मिनट पर, गुजरात जाने वाली एक ट्रेन को रोका.

प्रदर्शनकारियों ने ईडी और केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाए. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मियों ने कुछ ही मिनटों में प्रदर्शनकारियों को रेल की पटरी से हटा दिया और ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई. अधिकारियों ने कहा कि इसके बाद जीआरपी ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. पश्चिमी रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि विरोध प्रदर्शन कुछ मिनट चला और इससे ट्रेन सेवा बाधित नहीं हुई.

नई दिल्ली/मुंबई : कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने 'नेशनल हेराल्ड' से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की सोनिया गांधी से पूछताछ के औचित्य को लेकर सवाल खड़े करते हुए बुधवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष की सेहत और उम्र को देखते हुए उन्हें बार-बार पूछताछ के लिए बुलाया जाना उचित नहीं है. पार्टी के 'जी 23' समूह के इन दोनों प्रमुख नेताओं ने यह भी कहा कि जब इसी मामले में राहुल गांधी से पांच दिनों की पूछताछ हो चुकी है तो फिर सोनिया गांधी से पूछताछ का कोई मतलब नहीं है.

पढ़ें: सोनिया गांधी ने धन शोधन मामले में तीसरी बार ईडी के समक्ष बयान दर्ज कराया

आजाद ने संवाददाताओं से कहा कि नेशनल हेराल्ड से जुड़े कौन से कागजात हैं जिनकी कई वर्षों से जांच की जा रही है? एक समय में यह भी कहा गया था कि इस मामले में कुछ नहीं है. फिर राहुल गांधी जी से पांच दिनों तक पूछताछ क्यों की गई. उन्होंने कहा कि मेरे समझ में नहीं आया कि जब मामला एक है, परिवार एक है, जब राहुल गांधी से पांच दिन कई घंटों तक पूछताछ की गई, तो फिर उसी मामले में सोनिया जी को बुलाने के लिए क्या जरूरत थी? राहुल जी जवान हैं, लेकिन सोनिया जी की उम्र काफी है, (वह) पिछले कुछ वर्षों से बीमार भी हैं. एजेंसी का दबाव तो जवान बर्दाश्त नहीं कर सकता.

आजाद ने कहा कि इतने वर्षों से संगठन और एक राजनीतिक परिवार में रहने के कारण सोनिया जी ने भले ही राजनीतिक जानकारी हासिल की है, लेकिन इन सब तकनीकी बातों के बारे में वह कैसे जानेंगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि आपके पास कागज है तो आपने राहुल गांधी जी से लंबी पूछताछ की, वही काफी है. पहले जंग होती थी तो बादशाह की तरफ से हिदायत होती थी कि महिला और बीमार पर हाथ नहीं उठाना. यह हमारी परंपरा रही है. ईडी को ध्यान रखना चाहिए कि सोनिया जी को बार-बार बुलाना ठीक नहीं है...सोनिया जी की सेहत के साथ खेलना अच्छा नहीं है.

  • #WATCH दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर सोनिया गांधी से ED की पूछताछ का विरोध करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। pic.twitter.com/GWzhH3rrQI

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया: दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कई कांग्रेस सांसदों और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. ये कार्यकर्ता प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ का विरोध कर रहे थे. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, शक्ति सिंह गोयल, रंजीत रंजन और मनिकम टैगोर सहित अन्य को बुधवार को हिरासत में लिया गया. उन्हें एक बस में किंग्सवे कैंप पुलिस लाइन ले जाया गया. कांग्रेस सांसदों ने विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक विरोध मार्च का नेतृत्व किया.

हिरासत में लिए गए कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि वे संसद में आम लोगों की आवाज उठाना चाहते हैं. तिवारी ने कहा कि हम संसद में आम लोगों की आवाज उठाना चाहते हैं. हम राष्ट्रपति भवन की ओर बढ़ रहे थे लेकिन पुलिस ने रोक दिया. हमें हिरासत में लिया गया है. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जब सांसद संसद में महत्वपूर्ण मुद्दे उठाते हैं, तो उन्हें निलंबित कर दिया जाता है. विरोध के दौरान, हमारे सदस्यों को हिरासत में लिया जाता है. पुलिस लाइन में ले जाया जाता है. अगर सांसद पुलिस लाइन में हैं, तो यहां एक नई संसद का निर्माण क्यों किया जा रहा है?

पढ़ें: ईडी के समक्ष पेश होंगी सोनिया, कांग्रेस फिर करेगी विरोध-प्रदर्शन

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इन दिनों जो स्थिति बनी हुई है, उससे पूरा देश घबराया हुआ है. जो आतंक की स्थिति बना रखी है उससे लोग घबराए हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. ऊपर के आदेश पर विरोधी दलों के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि भारत संवैधानिक लोकतंत्र है, (देश में) कानून का शासन है. इसमें मौलिक अधिकारों के साथ प्रतिष्ठा और निजी स्वतंत्रता का भी सम्मान होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि यह बहुत परेशन करने वाला चलन हो गया है कि कानून को हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. लोगों को अपमानित करने के लिए यह इस्तेमाल हो रहा है. ऐसा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी जी से पूछताछ की गई है तो फिर सोनिया जी को क्यों बुलाया गया है. सोनिया जी की उम्र और सेहत का ध्यान रखा जाना चाहिए.

ईडी की सोनिया से पूछताछ के विरोध में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मुंबई में ट्रेन रोकने का प्रयास : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में यहां बुधवार को युवा कांग्रेस के कायकर्ताओं ने एक रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारियों ने कहा कि मुंबई युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बोरीवली स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या छह पर पूर्वाह्न 10 बजकर 15 मिनट पर, गुजरात जाने वाली एक ट्रेन को रोका.

प्रदर्शनकारियों ने ईडी और केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाए. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मियों ने कुछ ही मिनटों में प्रदर्शनकारियों को रेल की पटरी से हटा दिया और ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई. अधिकारियों ने कहा कि इसके बाद जीआरपी ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. पश्चिमी रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि विरोध प्रदर्शन कुछ मिनट चला और इससे ट्रेन सेवा बाधित नहीं हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.