चेन्नई: तमिलनाडु में पिछले तीन दिनों के भीतर ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान रुपये गंवाने के बाद दुखी होकर खुदकुशी करने की दूसरी घटना सामने आयी है. करूर के निकट थनथोनीमलाई में एक युवक ने 'फ्री फायर' (Free Fire) गेम में रुपये गंवाने के बाद कथित रूप से खुदकुशी कर ली.
करूर के निकट थनथोनीमलाई में संजय (23) अपनी मां के साथ रहता था. मंगवालर (7 जून) को उसने फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. इस दौरान पुलिस ने मृतक संजय का मोबाइल फोन जब्त कर इसकी भी जांच की जिसमें कई चौंकाने वाली जानकारियां मिलीं.
संजय ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा, 'फ्री फायर' (Free Fire) के खेल में मेरा एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है. यदि इस ऐप को बैन कर दिया जाता है तो मेरे जैसे किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं होगा.' कहा जा रहा है उसके दोस्तों में से किसी ने उसका आईडी हैक कर लिया था. इसलिए उसने आत्महत्या करने का फैसला किया. 'फ्री फायर' (Free Fire) गेम मोबाइल प्लेटफॉर्म पर विश्व स्तर पर काफी पसंद किया जाता है और इसमें बड़ा प्लेयर बेस है. इस गेम को आए हुए करीबन 4 साल से अधिक हो गये हैं.
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन गेम में लाखों रुपये हारने के बाद महिला ने की खुदकुशी
गौरतलब है कि ऑनलाइन गेम की लत इतनी खराब है कि यहां एक महिला ने इसकी गिरफ्त में आकर खुदकुशी कर ली. महिला ऑनलाइन गेम रम्मी के जाल में फंसी गयी और कर्ज में डूबने के बाद खुदकुशी कर ली. मनाली न्यू टाउन में रहने वाली 29 वर्षीय महिला भवानी ने कथित तौर पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. भवानी को पिछले एक साल से ऑनलाइन रम्मी की लत थी. वह कई लाख रुपये हार चुकी थी. जब इसका पता उसके पति और परिवार को लगा तो उन्होंने उसे मना भी किया लेकिन उसने ऑनलाइन गेम खेलना नहीं छोड़ा.