ETV Bharat / bharat

सऊदी अरब में बना इतिहास, महिलाओं ने टीम ने रियाद से जेद्दा के लिए भरी उड़ान

सऊदी अरब में महिलाओं को धीरे-धीरे स्वतंत्रता हासिल हो रही है. ड्राइविंग और अकेले घूमने फिरने की आजादी तो उन्हें तीन साल पहले ही मिल गई थी. अब वह अपने दम पर फ्लाइट संचालित कर रही हैं. करीब एक सप्ताह पहले महिलाओं की टीम ने पहली बार रियाद से जेद्दा के लिए उड़ान भरी.

flydeal women crue
flydeal women crue
author img

By

Published : May 23, 2022, 10:49 PM IST

Updated : May 23, 2022, 10:58 PM IST

दुबई : सऊदी अरब में बदलाव की बयार केवल अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए बाजार खोलने तक ही सीमित नहीं है, क्योंकि अब इसका असर वहां के समाज में साफ दिखाई दे रहा है. सऊदी अरब में पहली बार एक ऐसी फ्लाइट ने उड़ान भरी, जिसमें पायलट समेत सभी क्रू मेंबर महिलाएं थीं. अधिकारियों ने कहा कि सऊदी अरब की इस तरह की पहली उड़ान पिछले हफ्ते संचालित की गई थी, जिसमें एक छोटी घरेलू यात्रा पूरी की गई. इस घरेलू उड़ान से सऊदी अरब ने महिला सशक्तिकरण के लिए एक मील का पत्थर पार किया है. इस फ्लाइट को सऊदी अरब की फ्लैगकैरियर एयरलाइंस सउदिया की सहायक कंपनी फ्लाईएडेल ने ऑपरेट किया था.

  • For the first time in Saudi aviation history!🇸🇦

    #flyadeal operated the first flight with all-female crew, majority of which are Saudis by the newest A320 aircraft. Flight 117, flew from #Riyadh to #Jeddah ✈️💜 pic.twitter.com/fWo08hYMd7

    — طيران أديل (@flyadeal) May 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सऊदी अधिकारियों ने बताया कि सऊदी एविएशन के इतिहास में पहली बार, flyadeal ने महिला क्रू मेंबर के साथ नए A320 विमान की पहली उड़ान संचालित की है. ऑपरेशन और क्रू मेंबर में शामिल सभी सात महिलाएं सऊदी की रहने वाली हैं. वह अपनी स्पेशल फ्लाइट के साथ रियाद से जेद्दा के लिए उड़ान भरी. एयरलाइन के प्रवक्ता इमाद इस्कंदरानी के अनुसार, सात सदस्यीय चालक दल में यारा जान भी शामिल थी, जो कथित तौर पर सबसे कम उम्र की सऊदी महिला पायलट भी हैं.

सऊदी के सिविल एविएशन अथॉरिटी ने बताया कि सरकार वर्षों से इस क्षेत्र में महिलाओं के लिए भूमिकाओं का विस्तार करने की दिशा में काम कर रही है. आंकड़ों से पता चला कि देश के वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी 2020 के अंत में बढ़कर 33 प्रतिशत हो गई, जो 2016 में 19 प्रतिशत थी. सऊदी अरब का लक्ष्य 2030 तक अपने विमानन क्षेत्र में 356 अरब रियाल (95 अरब डॉलर) का निवेश करना है. सऊदी अरब का नेशनल एविएशन सेक्टर देश से 250 गंतव्यों तक कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए काम कर रहा है. अथॉरिटी के लक्ष्यों में दशक के अंत तक 330 मिलियन यात्रियों के लिए वार्षिक यातायात को तिगुना करना, 2030 तक इस क्षेत्र में 100 बिलियन डॉलर का निवेश आकर्षित करना, एक नया फ्लैगशिप कैरियर स्थापित करना और रियाद में एक नया हवाई अड्डा बनाना शामिल हैं.

प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान विजन-2030 के तहत लगातार सामाजिक और कानूनी सुधारों को देश में लागू कर रहे हैं. 2018 में सबसे पहले देश की महिलाओं को ड्राइविंग की इजाजत दी गई थी, इसके अलावा उन्हें बिना पुरुष के अकेले घूमने का हक भी दिया गया. 2018 से पहले महिलाओं को अकेले कहीं भी घूमने-फिरने की इजाजत नहीं थी. इसके साथ ही सऊदी अरब की महिलाओं को अब खुद से पासपोर्ट के लिए आवेदन की अनुमति भी मिल चुकी है.

(आईएएनएस)

पढ़ें : बाइडेन ने संरा सुरक्षा परिषद में शामिल होने की जापान की दावेदारी का समर्थन किया: किशिदा

दुबई : सऊदी अरब में बदलाव की बयार केवल अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए बाजार खोलने तक ही सीमित नहीं है, क्योंकि अब इसका असर वहां के समाज में साफ दिखाई दे रहा है. सऊदी अरब में पहली बार एक ऐसी फ्लाइट ने उड़ान भरी, जिसमें पायलट समेत सभी क्रू मेंबर महिलाएं थीं. अधिकारियों ने कहा कि सऊदी अरब की इस तरह की पहली उड़ान पिछले हफ्ते संचालित की गई थी, जिसमें एक छोटी घरेलू यात्रा पूरी की गई. इस घरेलू उड़ान से सऊदी अरब ने महिला सशक्तिकरण के लिए एक मील का पत्थर पार किया है. इस फ्लाइट को सऊदी अरब की फ्लैगकैरियर एयरलाइंस सउदिया की सहायक कंपनी फ्लाईएडेल ने ऑपरेट किया था.

  • For the first time in Saudi aviation history!🇸🇦

    #flyadeal operated the first flight with all-female crew, majority of which are Saudis by the newest A320 aircraft. Flight 117, flew from #Riyadh to #Jeddah ✈️💜 pic.twitter.com/fWo08hYMd7

    — طيران أديل (@flyadeal) May 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सऊदी अधिकारियों ने बताया कि सऊदी एविएशन के इतिहास में पहली बार, flyadeal ने महिला क्रू मेंबर के साथ नए A320 विमान की पहली उड़ान संचालित की है. ऑपरेशन और क्रू मेंबर में शामिल सभी सात महिलाएं सऊदी की रहने वाली हैं. वह अपनी स्पेशल फ्लाइट के साथ रियाद से जेद्दा के लिए उड़ान भरी. एयरलाइन के प्रवक्ता इमाद इस्कंदरानी के अनुसार, सात सदस्यीय चालक दल में यारा जान भी शामिल थी, जो कथित तौर पर सबसे कम उम्र की सऊदी महिला पायलट भी हैं.

सऊदी के सिविल एविएशन अथॉरिटी ने बताया कि सरकार वर्षों से इस क्षेत्र में महिलाओं के लिए भूमिकाओं का विस्तार करने की दिशा में काम कर रही है. आंकड़ों से पता चला कि देश के वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी 2020 के अंत में बढ़कर 33 प्रतिशत हो गई, जो 2016 में 19 प्रतिशत थी. सऊदी अरब का लक्ष्य 2030 तक अपने विमानन क्षेत्र में 356 अरब रियाल (95 अरब डॉलर) का निवेश करना है. सऊदी अरब का नेशनल एविएशन सेक्टर देश से 250 गंतव्यों तक कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए काम कर रहा है. अथॉरिटी के लक्ष्यों में दशक के अंत तक 330 मिलियन यात्रियों के लिए वार्षिक यातायात को तिगुना करना, 2030 तक इस क्षेत्र में 100 बिलियन डॉलर का निवेश आकर्षित करना, एक नया फ्लैगशिप कैरियर स्थापित करना और रियाद में एक नया हवाई अड्डा बनाना शामिल हैं.

प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान विजन-2030 के तहत लगातार सामाजिक और कानूनी सुधारों को देश में लागू कर रहे हैं. 2018 में सबसे पहले देश की महिलाओं को ड्राइविंग की इजाजत दी गई थी, इसके अलावा उन्हें बिना पुरुष के अकेले घूमने का हक भी दिया गया. 2018 से पहले महिलाओं को अकेले कहीं भी घूमने-फिरने की इजाजत नहीं थी. इसके साथ ही सऊदी अरब की महिलाओं को अब खुद से पासपोर्ट के लिए आवेदन की अनुमति भी मिल चुकी है.

(आईएएनएस)

पढ़ें : बाइडेन ने संरा सुरक्षा परिषद में शामिल होने की जापान की दावेदारी का समर्थन किया: किशिदा

Last Updated : May 23, 2022, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.