सोनीपत : कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. किसान आंदोलन को करीब तीन महीने हो गए हैं. इसी कड़ी में आज दोपहर 2 बजे संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक होगी. सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर होने वाली इस बैठक में किसान आंदोलन की आगे की रणनीति तय की जाएगी.
सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर आज दोपहर दो बजे संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक होगी. इस बैठक में विभिन्न किसान संगठनों के कई नेता शामिल होंगे. जो बैठक के जरिए आंदोलन के आगे की रणनीति बनाएंगे.
पढ़ें: महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामले के कारण टिकैत की महापंचायत रद्द
इससे पहले प्रधानमंत्री संसद में कह चुके हैं कि सरकार किसी भी हालत में कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी. ऐसे में अब किसान संगठन अपनी मुहिम को कैसे आगे बढ़ाएंगे और कैसे सरकार पर दबाव बनाया जाए. ये देखना अहम होगा.