ETV Bharat / bharat

बंगाल में भारी बारिश जारी रहने के आसार, दार्जिलिंग तथा कलिम्पोंग में बाढ़ की आशंका - बंगाल में भारी बारिश जारी रहने के आसार

मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार सुबह तक भारी बारिश जारी रहने के आसार हैं. हालांकि, राज्य के दक्षिणी हिस्से में गंगा घाटी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र बिहार की ओर स्थानांतरित हो गया है.

बंगाल
बंगाल
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 9:34 PM IST

कोलकाता/भुवनेश्वर : मौसम विभाग के अधिकारियों ने बुधवार सुबह तक दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और अलीपुरद्वार में अत्यधिक भारी वर्षा होने तथा सभी उप-हिमालयी जिलों में बृहस्पतिवार तक बारिश होने की चेतावनी दी है.

विभाग ने बृहस्पतिवार सुबह तक राज्य के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है.

विभाग के अनुसार कलिम्पोंग जिले के झालोंग में मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे की अवधि के दौरान 200 मिमी बारिश हुई. इस अवधि के दौरान जिन अन्य स्थानों पर भारी बारिश हुई, उनमें दार्जिलिंग में 170 मिमी, पेडोंग और सुखियापोखरी में 150 मिमी, कैनिंग में 100 मिमी, डायमंड हार्बर में 90 मिमी और पुरुलिया में 80 मिमी बारिश हुई.

इस दौरान राजधानी कोलकाता में 37 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग ने दार्जिलिंग और कलिम्पोंग के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की चेतावनी दी है.

ओडिशा में और अधिक बारिश की संभावना, नदियां उफान पर

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ओडिशा में बुधवार को और अधिक बारिश की संभावना जताई है . कम दबाव का क्षेत्र बनने से यहां पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है.

मौसम विज्ञानियों ने कहा कि मछुआरों को अगले 48 घंटे तक बंगाल की खाड़ी में नहीं जाने की सलाह दी गयी है, वहीं उत्तरी ओडिशा में सुबर्णरेखा, बुद्धबलांग और जलाका नदियों में पानी का स्तर उफान पर है.

मौसम विभाग ने तटीय और आंतरिक दोनों क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.

उसने कहा कि कम दबाव का क्षेत्र बन जाने से हवा की रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे से 60 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी और इसका असर ओडिशा के तटीय क्षेत्र में अगले 48 घंटे तक बने रह सकता है.

(पीटीआई-भाषा)

कोलकाता/भुवनेश्वर : मौसम विभाग के अधिकारियों ने बुधवार सुबह तक दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और अलीपुरद्वार में अत्यधिक भारी वर्षा होने तथा सभी उप-हिमालयी जिलों में बृहस्पतिवार तक बारिश होने की चेतावनी दी है.

विभाग ने बृहस्पतिवार सुबह तक राज्य के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है.

विभाग के अनुसार कलिम्पोंग जिले के झालोंग में मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे की अवधि के दौरान 200 मिमी बारिश हुई. इस अवधि के दौरान जिन अन्य स्थानों पर भारी बारिश हुई, उनमें दार्जिलिंग में 170 मिमी, पेडोंग और सुखियापोखरी में 150 मिमी, कैनिंग में 100 मिमी, डायमंड हार्बर में 90 मिमी और पुरुलिया में 80 मिमी बारिश हुई.

इस दौरान राजधानी कोलकाता में 37 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग ने दार्जिलिंग और कलिम्पोंग के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की चेतावनी दी है.

ओडिशा में और अधिक बारिश की संभावना, नदियां उफान पर

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ओडिशा में बुधवार को और अधिक बारिश की संभावना जताई है . कम दबाव का क्षेत्र बनने से यहां पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है.

मौसम विज्ञानियों ने कहा कि मछुआरों को अगले 48 घंटे तक बंगाल की खाड़ी में नहीं जाने की सलाह दी गयी है, वहीं उत्तरी ओडिशा में सुबर्णरेखा, बुद्धबलांग और जलाका नदियों में पानी का स्तर उफान पर है.

मौसम विभाग ने तटीय और आंतरिक दोनों क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.

उसने कहा कि कम दबाव का क्षेत्र बन जाने से हवा की रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे से 60 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी और इसका असर ओडिशा के तटीय क्षेत्र में अगले 48 घंटे तक बने रह सकता है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.