ETV Bharat / bharat

IMA POP : आईएमए पासिंग आउट परेड में 319 कैडेट्स होंगे शामिल - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

शनिवार को देहरादून में होने वाले आईएमए पासिंग आउट परेड (IMA Passing Out Parade) के बाद 319 कैडेट्स सैन्य अधिकारी के रूप में भारतीय थल सेना में शामिल हो जाएंगे. इन कैडेट्स में सबसे अधिक संख्या उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से है.

IMA Passing Out Parade
आईएमए पासिंग आउट परेड
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 8:15 PM IST

देहरादून : शनिवार 11 दिसंबर को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून (Indian Military Academy Dehradun) से देश-विदेश के 387 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होकर सैन्य अधिकारी बनेंगे.

इनमें से 319 भारतीय कैडेट्स पीओपी के बाद भारतीय थल सेना (Indian army) में लेफ्टिनेंट बनेंगे. 8 मित्र देश अफगानिस्तान, भूटान, श्रीलंका, नेपाल, मालद्वीप, म्यांमार, तंजानिया और तुर्किस्तान के कुल 68 कैडेट्स पास आउट होकर अपने देश में सैन्य अधिकारी के तौर पर शामिल होंगे.

सबसे अधिक उत्तराखंड और यूपी से होंगे पास आउट

इस बार पासिंग आउट परेड (passing out parade ) में सबसे अधिक उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड मूल के कैडेट पास आउट हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश के 43, जबकि उत्तराखंड से 42 कैडेट्स पास आउट होंगे.

यह भी पढ़ें- IMA POP: देहरादून पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लेंगे पासिंग आउट परेड की सलामी

राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि

इस बार आईएमए पासिंग आउट परेड (IMA Passing Out Parade) में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे. राष्ट्रपति बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर परेड की सलामी देंगे. साथ ही पासिंग आउट कैडेट्स को भी संबोधित करेंगे. पासिंग आउट परेड में सैन्य अधिकारी बनने वाले 319 कैडेट्स भारत के अलग-अलग राज्यों से इस प्रकार हैं.

राज्यों के नामकैडेट्स की संख्या
उत्तर प्रदेश43
उत्तराखंड42
आंध्र प्रदेश05
असम02
बिहार26
चंडीगढ़05
छत्तीसगढ़02
दिल्ली11
हरियाणा34
हिमाचल प्रदेश13
जम्मू कश्मीर11
झारखंड04
कर्नाटक06
केरल05
इंडियन मूल के नेपाल डोमिसाइल वाले01
मध्य प्रदेश20
महाराष्ट्र20
मणिपुर02
मिजोरम02
उड़ीसा01
पंजाब22
राजस्थान23
तमिलनाडु07
तेलंगाना03
पश्चिम बंगाल03

देहरादून : शनिवार 11 दिसंबर को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून (Indian Military Academy Dehradun) से देश-विदेश के 387 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होकर सैन्य अधिकारी बनेंगे.

इनमें से 319 भारतीय कैडेट्स पीओपी के बाद भारतीय थल सेना (Indian army) में लेफ्टिनेंट बनेंगे. 8 मित्र देश अफगानिस्तान, भूटान, श्रीलंका, नेपाल, मालद्वीप, म्यांमार, तंजानिया और तुर्किस्तान के कुल 68 कैडेट्स पास आउट होकर अपने देश में सैन्य अधिकारी के तौर पर शामिल होंगे.

सबसे अधिक उत्तराखंड और यूपी से होंगे पास आउट

इस बार पासिंग आउट परेड (passing out parade ) में सबसे अधिक उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड मूल के कैडेट पास आउट हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश के 43, जबकि उत्तराखंड से 42 कैडेट्स पास आउट होंगे.

यह भी पढ़ें- IMA POP: देहरादून पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लेंगे पासिंग आउट परेड की सलामी

राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि

इस बार आईएमए पासिंग आउट परेड (IMA Passing Out Parade) में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे. राष्ट्रपति बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर परेड की सलामी देंगे. साथ ही पासिंग आउट कैडेट्स को भी संबोधित करेंगे. पासिंग आउट परेड में सैन्य अधिकारी बनने वाले 319 कैडेट्स भारत के अलग-अलग राज्यों से इस प्रकार हैं.

राज्यों के नामकैडेट्स की संख्या
उत्तर प्रदेश43
उत्तराखंड42
आंध्र प्रदेश05
असम02
बिहार26
चंडीगढ़05
छत्तीसगढ़02
दिल्ली11
हरियाणा34
हिमाचल प्रदेश13
जम्मू कश्मीर11
झारखंड04
कर्नाटक06
केरल05
इंडियन मूल के नेपाल डोमिसाइल वाले01
मध्य प्रदेश20
महाराष्ट्र20
मणिपुर02
मिजोरम02
उड़ीसा01
पंजाब22
राजस्थान23
तमिलनाडु07
तेलंगाना03
पश्चिम बंगाल03
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.