ETV Bharat / bharat

आईएमए की सरकार से अपील, 27 करोड़ लोगों को मुफ्त दी जाए वैक्सीन

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने सरकार से अपील की कि 27 करोड़ से अधिक आबादी को कोविड 19 वैक्सीन मुफ्त में दी जाए. आईएमए अध्यक्ष डॉ. जेए जयलाल 'ईटीवी भारत' से खास बातचीत की. जानिए क्या कहा.

विशेष साक्षात्कार में आईएमए अध्यक्ष डॉ. जेए जयलाल
विशेष साक्षात्कार में आईएमए अध्यक्ष डॉ. जेए जयलाल
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 9:58 PM IST

Updated : Feb 13, 2021, 10:58 PM IST

नई दिल्ली : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने भारत सरकार से अपील की है कि 27 करोड़ से ज्यादा आबादी को कोविड 19 वैक्सीन मुफ्त दी जाए. आईएमए ने 28 दिनों (4 सप्ताह) के अंतराल के बाद कोविड 19 वैक्सीन की दूसरी खुराक शुरू करने के सरकार के निर्णय की सराहना की.

'ईटीवी भारत' को दिए विशेष साक्षात्कार में आईएमए अध्यक्ष डॉ. जेए जयलाल ने कहा कि 'हम सरकार से अपील करते हैं कि जो जरूरतमंद आबादी है उसे मुफ्त वैक्सीन प्रदान की जाए. आईएमए पहले 3 करोड़ लोगों को कोविड 19 वैक्सीन देने के सरकार के फैसले का समर्थन करता है. इससे राष्ट्र के स्वास्थ्य का निर्माण होगा.'

सुनिए डॉ. जेए जयलाल ने क्या कहा

उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को मुफ्त में कोविड वैक्सीन दे रही है. यह किसी देश या उसके लोगों के स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है. डॉ. जयलाल ने कहा, 'सरकार को उन सभी लोगों को नि: शुल्क वैक्सीन प्रदान करना चाहिए, जिनको इसकी आवश्यकता है.'

खुराक का अंतर भारतीय स्थिति के लिए पर्याप्त

डॉ. जयलाल ने कोविड 19 टीकाकरण की अवधि से संबंधित चिंता को भी दरकिनार कर दिया. उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन की प्रत्येक खुराक के लिए 28 दिन का अंतर भारतीय स्थिति के लिए पर्याप्त है.

उन्होंने कहा कि 'आईसीएमआर ने वैज्ञानिकों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की. हमने पाया कि 28 दिन भारतीय स्थिति के लिए ठीक हैं.' डॉ. जयलाल ने कहा कि लोगों को सरकार द्वारा निर्धारित समय पर टीका लगवाना चाहिए.

पढ़ें- भारत ने विभिन्न देशों को कोरोना वायरस टीके की 229 लाख खुराक भेजी है : विदेश मंत्रालय

उन्होंने कहा कि कोविड 19 वैक्सीन की पहली खुराक वायरस के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता बनाती है दूसरी खुराक लंबे समय तक वायरस से लड़ने के लिए एंटी बॉडी बनाएगी. गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में संसद में पेश किए गए केंद्रीय बजट में कोविड के टीके के लिए 35,000 रुपये अतिरिक्त राशि मंजूर की है.

नई दिल्ली : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने भारत सरकार से अपील की है कि 27 करोड़ से ज्यादा आबादी को कोविड 19 वैक्सीन मुफ्त दी जाए. आईएमए ने 28 दिनों (4 सप्ताह) के अंतराल के बाद कोविड 19 वैक्सीन की दूसरी खुराक शुरू करने के सरकार के निर्णय की सराहना की.

'ईटीवी भारत' को दिए विशेष साक्षात्कार में आईएमए अध्यक्ष डॉ. जेए जयलाल ने कहा कि 'हम सरकार से अपील करते हैं कि जो जरूरतमंद आबादी है उसे मुफ्त वैक्सीन प्रदान की जाए. आईएमए पहले 3 करोड़ लोगों को कोविड 19 वैक्सीन देने के सरकार के फैसले का समर्थन करता है. इससे राष्ट्र के स्वास्थ्य का निर्माण होगा.'

सुनिए डॉ. जेए जयलाल ने क्या कहा

उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को मुफ्त में कोविड वैक्सीन दे रही है. यह किसी देश या उसके लोगों के स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है. डॉ. जयलाल ने कहा, 'सरकार को उन सभी लोगों को नि: शुल्क वैक्सीन प्रदान करना चाहिए, जिनको इसकी आवश्यकता है.'

खुराक का अंतर भारतीय स्थिति के लिए पर्याप्त

डॉ. जयलाल ने कोविड 19 टीकाकरण की अवधि से संबंधित चिंता को भी दरकिनार कर दिया. उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन की प्रत्येक खुराक के लिए 28 दिन का अंतर भारतीय स्थिति के लिए पर्याप्त है.

उन्होंने कहा कि 'आईसीएमआर ने वैज्ञानिकों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की. हमने पाया कि 28 दिन भारतीय स्थिति के लिए ठीक हैं.' डॉ. जयलाल ने कहा कि लोगों को सरकार द्वारा निर्धारित समय पर टीका लगवाना चाहिए.

पढ़ें- भारत ने विभिन्न देशों को कोरोना वायरस टीके की 229 लाख खुराक भेजी है : विदेश मंत्रालय

उन्होंने कहा कि कोविड 19 वैक्सीन की पहली खुराक वायरस के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता बनाती है दूसरी खुराक लंबे समय तक वायरस से लड़ने के लिए एंटी बॉडी बनाएगी. गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में संसद में पेश किए गए केंद्रीय बजट में कोविड के टीके के लिए 35,000 रुपये अतिरिक्त राशि मंजूर की है.

Last Updated : Feb 13, 2021, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.