ETV Bharat / bharat

इल्कर आयसी संभालेंगे एअर इंडिया के सीईओ, प्रबंध निदेशक का पद

author img

By

Published : Feb 14, 2022, 8:40 PM IST

टाटा संस ने तुर्की एयरलाइंस के पूर्व चेयरमैन इल्कर आयसी को एअर इंडिया के सीईओ, प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है. वह इस साल एक अप्रैल या उससे पहले अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे.

air india
एअर इंडिया

मुंबई : टाटा संस ने तुर्की एयरलाइंस के पूर्व चेयरमैन इल्कर आयसी (ilkar ayci) को अपनी विमानन कंपनी एअर इंडिया का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है.

टाटा संस ने सोमवार को एक बयान में कहा कि एअर इंडिया के निदेशक मंडल ने आयसी की उम्मीदवारी पर चर्चा करने के लिए सोमवार दोपहर एक बैठक आयोजित की. बैठक में आयसी की नियुक्ति को मंजूरी दी गई. यह नियामकीय मंजूरी पर निर्भर है.

कंपनी के बयान के अनुसार बैठक में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को मंजूरी के लिए विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया. बयान में कहा गया कि आयसी की नए पद पर नियुक्ति नियामकों की मंजूरी के अधीन है. वह इस साल एक अप्रैल या उससे पहले अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे.

चंद्रशेखरन ने कहा, 'आयसी विमानन उद्योग क्षेत्र के बड़े जानकार हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान विमानन कंपनी तुर्की एयरलाइंस को सफलता की तरफ ले जाने का नेतृत्व किया. हमें टाटा समूह में इल्कर का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. हमें भरोसा है कि वे एअर इंडिया को नए युग में ले जाएंगे.'

आयसी ने कहा, 'मैं एक प्रतिष्ठित विमानन कंपनी का नेतृत्व करने और टाटा समूह में शामिल होने पर प्रसन्न और सम्मानित महसूस कर रहा हूं.' उन्होंने कहा, 'एअर इंडिया में अपने सहयोगियों और टाटा समूह के नेतृत्व के साथ मिलकर काम करते हुए हम एअर इंडिया की मजबूत विरासत का उपयोग कर इसे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ विमान कंपनियों में से एक बनाएंगे.'

पढ़ें- एन चंद्रशेखरन फिर बने टाटा संस के चेयरमैन

गौरतलब है कि सरकार ने पिछले साल आठ अक्टूबर को एअर इंडिया को टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी की अनुषंगी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को 18,000 करोड़ रुपये में बेच दिया था.
(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : टाटा संस ने तुर्की एयरलाइंस के पूर्व चेयरमैन इल्कर आयसी (ilkar ayci) को अपनी विमानन कंपनी एअर इंडिया का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है.

टाटा संस ने सोमवार को एक बयान में कहा कि एअर इंडिया के निदेशक मंडल ने आयसी की उम्मीदवारी पर चर्चा करने के लिए सोमवार दोपहर एक बैठक आयोजित की. बैठक में आयसी की नियुक्ति को मंजूरी दी गई. यह नियामकीय मंजूरी पर निर्भर है.

कंपनी के बयान के अनुसार बैठक में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को मंजूरी के लिए विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया. बयान में कहा गया कि आयसी की नए पद पर नियुक्ति नियामकों की मंजूरी के अधीन है. वह इस साल एक अप्रैल या उससे पहले अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे.

चंद्रशेखरन ने कहा, 'आयसी विमानन उद्योग क्षेत्र के बड़े जानकार हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान विमानन कंपनी तुर्की एयरलाइंस को सफलता की तरफ ले जाने का नेतृत्व किया. हमें टाटा समूह में इल्कर का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. हमें भरोसा है कि वे एअर इंडिया को नए युग में ले जाएंगे.'

आयसी ने कहा, 'मैं एक प्रतिष्ठित विमानन कंपनी का नेतृत्व करने और टाटा समूह में शामिल होने पर प्रसन्न और सम्मानित महसूस कर रहा हूं.' उन्होंने कहा, 'एअर इंडिया में अपने सहयोगियों और टाटा समूह के नेतृत्व के साथ मिलकर काम करते हुए हम एअर इंडिया की मजबूत विरासत का उपयोग कर इसे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ विमान कंपनियों में से एक बनाएंगे.'

पढ़ें- एन चंद्रशेखरन फिर बने टाटा संस के चेयरमैन

गौरतलब है कि सरकार ने पिछले साल आठ अक्टूबर को एअर इंडिया को टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी की अनुषंगी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को 18,000 करोड़ रुपये में बेच दिया था.
(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.