चेन्नई: आईआईटी मद्रास में शोध छात्र सचिन जैन आत्महत्या मामले में प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है. इस मामले में संस्थान के प्रोफेसर आशीष कुमार सेन को निलंबित कर दिया गया है. 31 मार्च 2023 को आईआईटी मद्रास में मैकेनिकल विभाग में रिसर्च कर रहे सचिन जैन नाम के छात्र ने आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद उसके साथी छात्र विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए और मांग की कि छात्र सचिन जैन की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दी जाए.
आईआईटी मद्रास प्रबंधन ने उनसे बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि छात्र की आत्महत्या की उचित जांच की जाएगी. इसके बाद 25 अप्रैल, 2023 को सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी थिलाकवती की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया. इस समिति ने छात्रों और अभिभावकों से ईमेल और व्यक्तिगत रूप से समीक्षा मांगी और आईआईटी प्रशासन को 300 पेज की रिपोर्ट सौंपी.
छात्रों का दबाव कम करने के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए. छात्रों और प्रोफेसरों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किए गए और इस बीच कई सिफारिशें की गईं. इसके अलावा यह बताया गया है कि छात्र आत्महत्या के मुद्दे पर थिलागावती आईएएस समिति द्वारा आईआईटी मद्रास प्रशासन को सौंपी गई रिपोर्ट में प्रोफेसर आशीष कुमार सेन को प्रोफेसर के पद से हटाने की सिफारिश के बाद उन्हें (आशीष कुमार सेन ) निलंबित कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार सचिन जैन पश्चिम बंगाल का रहने वाला था और वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी कर रहा था. आत्महत्या से पहले उसे व्हॉट्सएप स्टेटस लगाया था जिसे देखकर उसके दोस्त घबरा गए और उसके घर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.