ETV Bharat / bharat

IIT कानपुर 6जी तकनीक पर कर रहा काम, निदेशक ने ईटीवी भारत को दी अहम जानकारी - आईआईटी निदेशक अभय करंदीकर कानपुर

5G तकनीक के साथ ही देश को 6G तकनीक से भी रूबरू कराएंगे कानपुर आईआईटी के स्टूडेंट्स. आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. अभय करन्दीकर ने ETV भारत से खास बातचीत के दौरान इसकी जानकारी दी.

concept photo
कॉन्सेप्ट फोटो
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 2:28 PM IST

Updated : Mar 27, 2022, 4:04 PM IST

कानपुर: देश और दुनिया में आईआईटी कानपुर के छात्रों की मेधा का डंका बहुत समय से बज रहा है. अब यही आईआइटियन्स 5G तकनीक के साथ ही देश को 6G तकनीक से भी रूबरू कराएंगे. इसके लिए आईआईटी कानपुर में काम शुरू हो चुका है. जब यह तकनीक उपयोग में होगी तो देश में मोबाइल का प्रयोग करने वाले लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा के साथ कई अन्य लाभ मिल सकेंगे. आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. अभय करन्दीकर ने ETV भारत से खास बातचीत की, साथ ही कई अन्य अहम जानकारियां भी साझा कीं.

उन्होंने बताया कि उन्होंने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मंगलवार को मुलाकात की थी और यूपी में बनने वाले एक्सप्रेस वे में आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर काम करने पर अपनी सहमति दी थी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि आईआईटी कानपुर प्रदेश सरकार के साथ डिफेंस कॉरिडोर, सुरक्षा व्यवस्था समेत कई अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है. उन्होंने आगे बताया कि कानपुर स्मार्ट सिटी बन चुका है, तो आईआईटी कानपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम, सर्विलांस सिस्टम समेत कुछ अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहा है.

आईआईटी कानपुर के निदेशक ने दी अहम जानकारी

निदेशक ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही शहर के सभी प्रशासनिक अफसरों ने आईआईटी कानपुर का दौरा किया था. कुछ दिनों पहले आईआईटी के 54 वें दीक्षांत समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी आए थे और उन्होंने अपने संबोधन में यहां के छात्रों से कहा था कि जीवन में अगर आपको कम्फर्ट चुनना हो या चैलेंज तो हमेशा चैलेंज चुनना. इस विषय पर छात्रो के जो फीडबैक आये वो क्या रहे? इस सवाल के जवाब में बताया कि छात्रों ने चेलेंज की बात स्वीकारी है.

उन्होंने कहा कि आईआईटी कानपुर केंद्र सरकार के साथ गंगा सफाई को लेकर नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा व पर्यावरण के कई प्रोजेक्ट्स पर लगातार काम कर रहा है. कैंपस के छात्रों के लिए नए पाठ्यक्रम कौन-कौन से होंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि पिछले साल ई-मास्टर्स के कई पाठ्यक्रम लॉन्च किए गए थे, जिसकी जानकारी छात्र आईआईटी की वेब साइट से ले सकते हैं. इसके अलावा पीएचडी प्रोग्राम, अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम समेत कई पाठ्यक्रम संचालित हैं. इसमें छात्र अपनी योग्यता के आधार पर दाखिला ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें : 'द कश्मीर फाइल्स' पर मौलाना का 'भड़काऊ' बयान, भाजपा ने दी तीखी प्रतिक्रिया

कानपुर: देश और दुनिया में आईआईटी कानपुर के छात्रों की मेधा का डंका बहुत समय से बज रहा है. अब यही आईआइटियन्स 5G तकनीक के साथ ही देश को 6G तकनीक से भी रूबरू कराएंगे. इसके लिए आईआईटी कानपुर में काम शुरू हो चुका है. जब यह तकनीक उपयोग में होगी तो देश में मोबाइल का प्रयोग करने वाले लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा के साथ कई अन्य लाभ मिल सकेंगे. आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. अभय करन्दीकर ने ETV भारत से खास बातचीत की, साथ ही कई अन्य अहम जानकारियां भी साझा कीं.

उन्होंने बताया कि उन्होंने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मंगलवार को मुलाकात की थी और यूपी में बनने वाले एक्सप्रेस वे में आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर काम करने पर अपनी सहमति दी थी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि आईआईटी कानपुर प्रदेश सरकार के साथ डिफेंस कॉरिडोर, सुरक्षा व्यवस्था समेत कई अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है. उन्होंने आगे बताया कि कानपुर स्मार्ट सिटी बन चुका है, तो आईआईटी कानपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम, सर्विलांस सिस्टम समेत कुछ अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहा है.

आईआईटी कानपुर के निदेशक ने दी अहम जानकारी

निदेशक ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही शहर के सभी प्रशासनिक अफसरों ने आईआईटी कानपुर का दौरा किया था. कुछ दिनों पहले आईआईटी के 54 वें दीक्षांत समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी आए थे और उन्होंने अपने संबोधन में यहां के छात्रों से कहा था कि जीवन में अगर आपको कम्फर्ट चुनना हो या चैलेंज तो हमेशा चैलेंज चुनना. इस विषय पर छात्रो के जो फीडबैक आये वो क्या रहे? इस सवाल के जवाब में बताया कि छात्रों ने चेलेंज की बात स्वीकारी है.

उन्होंने कहा कि आईआईटी कानपुर केंद्र सरकार के साथ गंगा सफाई को लेकर नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा व पर्यावरण के कई प्रोजेक्ट्स पर लगातार काम कर रहा है. कैंपस के छात्रों के लिए नए पाठ्यक्रम कौन-कौन से होंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि पिछले साल ई-मास्टर्स के कई पाठ्यक्रम लॉन्च किए गए थे, जिसकी जानकारी छात्र आईआईटी की वेब साइट से ले सकते हैं. इसके अलावा पीएचडी प्रोग्राम, अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम समेत कई पाठ्यक्रम संचालित हैं. इसमें छात्र अपनी योग्यता के आधार पर दाखिला ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें : 'द कश्मीर फाइल्स' पर मौलाना का 'भड़काऊ' बयान, भाजपा ने दी तीखी प्रतिक्रिया

Last Updated : Mar 27, 2022, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.