ETV Bharat / bharat

आईआईटी दिल्ली में छात्रों को एक-एक करोड़ रू से अधिक के 60 प्रस्ताव - प्री प्लेसमेंट ऑफर

आईआईटी दिल्ली में प्लेसमेंट के पहले दिन छात्रों को एक-एक करोड़ रुपये सालाना वेतन के लगभग 60 प्रस्ताव दिए गए. परिसर में भर्ती करने वाली कंपनियों में बेन, बोस्टन कंसल्टिंग, गोल्डमैन सैश, ग्रैविटोन, इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट, एन के सिक्युरिटीज और टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स शामिल हैं.

etv bharat
आईआईटी दिल्ली
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 7:52 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली में प्लेसमेंट के पहले दिन छात्रों को एक-एक करोड़ रुपये सालाना वेतन के लगभग 60 प्रस्ताव दिए गए. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में 750 से ज्यादा रोजगार के अवसर देने वाले 350 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने छात्रों को नौकरी देने के लिए पहले ही पंजीकरण करवा लिया था.

अधिकारियों के अनुसार, आईआईटी दिल्ली में रोजगार के लिए आने वाले प्रस्तावों में पिछले साल के मुकाबले 45 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.

संस्थान की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने प्लेसमेंट सीजन के पहले दिन एक दिसंबर को 400 से ज्यादा प्रस्ताव ग्रहण किये, जिनमें प्री प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) भी शामिल हैं जो पांच साल में सबसे ज्यादा हैं. बहुत से छात्रों को कई प्रस्ताव मिले.'

पढ़ें - अब एप नहीं, Whatsapp से करें कैब की बुकिंग, उबर ने की शुरुआत

परिसर में भर्ती करने वाली कंपनियों में बेन, बोस्टन कंसल्टिंग, गोल्डमैन सैश, ग्रैविटोन, इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट, एन के सिक्युरिटीज और टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली में प्लेसमेंट के पहले दिन छात्रों को एक-एक करोड़ रुपये सालाना वेतन के लगभग 60 प्रस्ताव दिए गए. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में 750 से ज्यादा रोजगार के अवसर देने वाले 350 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने छात्रों को नौकरी देने के लिए पहले ही पंजीकरण करवा लिया था.

अधिकारियों के अनुसार, आईआईटी दिल्ली में रोजगार के लिए आने वाले प्रस्तावों में पिछले साल के मुकाबले 45 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.

संस्थान की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने प्लेसमेंट सीजन के पहले दिन एक दिसंबर को 400 से ज्यादा प्रस्ताव ग्रहण किये, जिनमें प्री प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) भी शामिल हैं जो पांच साल में सबसे ज्यादा हैं. बहुत से छात्रों को कई प्रस्ताव मिले.'

पढ़ें - अब एप नहीं, Whatsapp से करें कैब की बुकिंग, उबर ने की शुरुआत

परिसर में भर्ती करने वाली कंपनियों में बेन, बोस्टन कंसल्टिंग, गोल्डमैन सैश, ग्रैविटोन, इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट, एन के सिक्युरिटीज और टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.