हैदराबाद : आईआईएम अहमदाबाद ने कैट (कॉमन एडमिशन टेस्ट) 2021 का परिणाम आज जारी कर दिया है. आप इसे iimcat.ac.in पर देख सकते हैं. 28 नवंबर को परीक्षा संपन्न हुई थी.
कुल नौ छात्रों को 100 परसेंटाइल मिले हैं. ये सभी पुरुष हैं. इन नौ में से सात इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से हैं. किस राज्य से कितने हैं, यह है सूची.
किस राज्य से कितने टॉपर
महाराष्ट्र - चार
हरियाणा, तेलंगाना, प. बंगाल से एक-एक
उत्तर प्रदेश से दो
99.99 पर्सेंटाइल पाने वाले छात्रों की संख्या 19 है. आश्चर्य ये है कि ये सभी स्टूडेंट्स पुरुष हैं. 19 में से 16 इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से हैं.
99.98 पर्सेंटाइल में इंजीनियरिंग के 15 और गैर इंजीनियरिंग के चार छात्र थे. इनमें मात्र एक महिला इंजीनियर हैं.
परीक्षा का स्लॉट-1 सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक आयोजित किया गया था, स्लॉट -2 के लिए समय दोपहर 12:30 बजे – दोपहर 2:30 बजे था, और स्लॉट -3 शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक आयोजित किया गया था. करीब 1.92 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. 2.30 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
CAT 2021 को 156 शहरों में 438 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था. परीक्षण की अवधि 120 मिनट की थी.
ये भी पढे़ं : बचपन के प्यार में फंसी टीचर, छात्र से लड़ाया इश्क, जाना पड़ा जेल