IIM Ahmedabad Corona : पिछले 10 दिनों में 67 छात्र कोविड पॉजिटिव - students Corona positive in gujarat
गुजरात स्थित आईआईएम अहमदाबाद में पिछले 10 दिनों में 67 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार को छह हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
अहमदाबाद : भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद के 67 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी छात्रों को पिछले 10 दिनों की अवधि में कोविड-19 संक्रमित पाया गया. संस्थान के अधिकारियों के अनुसार, विगत 6 जनवरी को सबसे अधिक- 15 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
गुजरात स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को कोरोना संक्रमण के 6,097 नए मामले सामने आए थे. इनमें 1,539 ठीक हुए जबकि दो लोगों की मौत हुई. बता दें कि गुजरात में कोरोना के एक्टिव मामले 32,469 हैं. गुजरात में अब तक 8,25,702 लोग कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं, जबकि गुजरात में 10,130 लोग कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके हैं. गुजरात में कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के 264 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.