ETV Bharat / bharat

अगर हम सरकार की आलोचना नहीं कर सकते हैं, तो लोकतंत्र कहां है : हन्नान मोल्लाह

author img

By

Published : Jul 14, 2022, 10:30 PM IST

सीपीएम पोलित ब्यूरो के सदस्य हन्नान मोल्लाह ने गुरुवार को कहा कि अगर सरकार की आलोचना करने पर भी पाबंदी लगाई जाएगी, तो देश में लोकतंत्र कहां रह गया.'

हन्नान मोल्लाह
हन्नान मोल्लाह

नई दिल्ली : लोकसभा सचिवालय द्वारा 'असंसदीय शब्दों' की सूची के संकलन में आम बोलचाल के कुछ शब्दों को शामिल किए जाने को लेकर पैदा हुए विवाद के बाद सीपीएम पोलित ब्यूरो के सदस्य हन्नान मोल्लाह ने गुरुवार को कहा कि अगर सरकार की आलोचना करने पर भी पाबंदी लगाई जाएगी, तो देश में लोकतंत्र कहां रह गया.' उन्होंने कहा, "संसदीय और असंसदीय शब्द पहले से ही हैं. लेकिन वर्तमान स्थिति में सरकार जिस प्रकार अपराध करती जा रही है. अगर आप सरकार की आलोचना नहीं कर सकते हैं, तो लोकतंत्र कहां है. देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोगों को सरकार की आलोचना करने का अधिकार होना चाहिए.

सरकार को घेरते हुए उन्होंने आगे कहा कि नए संकलन में सूचीबद्ध शब्द संसदीय नहीं हैं. वास्तव में ऐसे शब्द (असंसदीय) पहले से ही सूची में हैं. लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी एक पुस्तिका में 'जुमलाजीवी', 'बाल बूढ़ी', 'विश्वासघात', 'दुर्व्यवहार' आदि जैसे शब्दों को असंसदीय घोषित किया गया है. वास्तव में ऐसे बहुत से शब्दों का प्रयोग किया जाता है, जिन्हें असंसदीय बताया गया है. यह हमारी आवाज को दबाने की भाजपा की साजिश का हिस्सा है.

ईटीवी भारत की हन्नान मोल्लाह के साथ बातचीत

उन्होंने आगे कहा, "संसद के बाहर उन्होंने (सरकार) लोगों को गिरफ्तार कर, ईडी को भेजकर और सरकार के खिलाफ बोलने वाले लोगों को जेल से रिहा कर पहले ही कार्रवाई की है. अब वे संसद के अंदर वही नीति ला रहे हैं." भारतीय संस्कृति, इतिहास और परंपराओं को ध्यान में रखते हुए संसद के पास पहले से ही असंसदीय शब्दों की एक सुविचारित सूची है.

हन्नान मोल्लाह ने कहा, "यह सरकार भ्रष्टाचार और बेईमानी में लिप्त है और इसलिए वे नहीं चाहते कि लोग आवाज उठाएं. वे सरकार की आलोचना करने के लिए संसद सदस्यों का गला घोंटना चाहते हैं."

राज्यसभा में भाकपा सांसद बिनॉय विश्वम ने भी यही राय व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने हैंडबुक लाने के लिए खुद असंसदीय रास्ता अपनाया. उन्होंने कहा, "अधिकारियों ने असंसदीय शब्दों पर एक पुस्तिका लाने के लिए असंसदीय मार्ग अपनाया है. संसद एक ऐसी जगह है, जहां सभी को कुछ मानकों का पालन करना चाहिए. पार्टियों, विशेष रूप से सत्ताधारी दल को यह जानना चाहिए, यह छड़ी और किताब वाला प्राथमिक कक्षा नहीं है.

नई दिल्ली : लोकसभा सचिवालय द्वारा 'असंसदीय शब्दों' की सूची के संकलन में आम बोलचाल के कुछ शब्दों को शामिल किए जाने को लेकर पैदा हुए विवाद के बाद सीपीएम पोलित ब्यूरो के सदस्य हन्नान मोल्लाह ने गुरुवार को कहा कि अगर सरकार की आलोचना करने पर भी पाबंदी लगाई जाएगी, तो देश में लोकतंत्र कहां रह गया.' उन्होंने कहा, "संसदीय और असंसदीय शब्द पहले से ही हैं. लेकिन वर्तमान स्थिति में सरकार जिस प्रकार अपराध करती जा रही है. अगर आप सरकार की आलोचना नहीं कर सकते हैं, तो लोकतंत्र कहां है. देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोगों को सरकार की आलोचना करने का अधिकार होना चाहिए.

सरकार को घेरते हुए उन्होंने आगे कहा कि नए संकलन में सूचीबद्ध शब्द संसदीय नहीं हैं. वास्तव में ऐसे शब्द (असंसदीय) पहले से ही सूची में हैं. लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी एक पुस्तिका में 'जुमलाजीवी', 'बाल बूढ़ी', 'विश्वासघात', 'दुर्व्यवहार' आदि जैसे शब्दों को असंसदीय घोषित किया गया है. वास्तव में ऐसे बहुत से शब्दों का प्रयोग किया जाता है, जिन्हें असंसदीय बताया गया है. यह हमारी आवाज को दबाने की भाजपा की साजिश का हिस्सा है.

ईटीवी भारत की हन्नान मोल्लाह के साथ बातचीत

उन्होंने आगे कहा, "संसद के बाहर उन्होंने (सरकार) लोगों को गिरफ्तार कर, ईडी को भेजकर और सरकार के खिलाफ बोलने वाले लोगों को जेल से रिहा कर पहले ही कार्रवाई की है. अब वे संसद के अंदर वही नीति ला रहे हैं." भारतीय संस्कृति, इतिहास और परंपराओं को ध्यान में रखते हुए संसद के पास पहले से ही असंसदीय शब्दों की एक सुविचारित सूची है.

हन्नान मोल्लाह ने कहा, "यह सरकार भ्रष्टाचार और बेईमानी में लिप्त है और इसलिए वे नहीं चाहते कि लोग आवाज उठाएं. वे सरकार की आलोचना करने के लिए संसद सदस्यों का गला घोंटना चाहते हैं."

राज्यसभा में भाकपा सांसद बिनॉय विश्वम ने भी यही राय व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने हैंडबुक लाने के लिए खुद असंसदीय रास्ता अपनाया. उन्होंने कहा, "अधिकारियों ने असंसदीय शब्दों पर एक पुस्तिका लाने के लिए असंसदीय मार्ग अपनाया है. संसद एक ऐसी जगह है, जहां सभी को कुछ मानकों का पालन करना चाहिए. पार्टियों, विशेष रूप से सत्ताधारी दल को यह जानना चाहिए, यह छड़ी और किताब वाला प्राथमिक कक्षा नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.