बेलगावी : कर्नाटक में बीजेपी के एक विधायक ने राज्य में आगामी चुनाव के मद्देनजर बड़ा ही कटु बयान दिया है. बीजेपी विधायक ने कहा कि अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनती है तो राज्य के मदरसों बंद कर दिए जाएंगे जैसा कि असम में किया गया है. जबकि ऐसा नहीं है कि असम में सारे मदरसे बंद कर दिए गए हैं. सरकार के अनुसार अवैध रूप से चलाए जा रहे कुछ मदसरों को बंद किए गए हैं.
कर्नाटक के बीजेपी विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने शुक्रवार को बेलगावी में शिवचरित्र कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसका आयोजन बेलगावी के शहापुर में छत्रपति शिवाजी महाराज उद्यान के पास किया गया. इस मौके पर विधायक ने कहा अगर राज्य में बीजेपी सत्ता में वापस आती है, तो हम असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की तरह कर्नाटक में मदरसों को बंद कर देंगे. यह उसी तरह से किया जाएगा जैसे असम राज्य में मदरसे बंद किए गए.
बासनगौड़ा पाटिल ने कहा,' इस बार, अगर कर्नाटक में फिर से भाजपा सरकार सत्ता में आती है, तो हम असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की तरह मदरसों को बंद कर देंगे. मुसलमानों के रहने के लिए कई देश हैं. लेकिन हिंदुओं के पास सिर्फ भारत है. पिछले आठ साल से देश सुरक्षित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुशासन दे रहे हैं.'
विधायक ने आगे कहा, 'विजयपुर में कई सड़कों के नाम बदले गए हैं. परिवर्तन के बाद स्वतंत्रता सेनानियों के नाम बदल दिए गए. हिन्दू देश तभी टिक सकता है जब हम सब हिन्दू रहेंगे. नहीं तो उर्दू सीखनी पड़ेगी. लोग प्रांत के अनुसार कुछ भाषा बोल सकते हैं.'