श्रीनगर: पुलिस ने तकनीकी जानकारी के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान जाहिद अहमद मीर के रूप में हुई है. वह अरिपननाथ बीरवाह बडगाम का रहने वाला है. पुलिस ने कहा, 'जांच के दौरान उसने आईईडी सामग्री को छिपाने का खुलासा किया था. उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने पी- 3 प्रकार के विस्फोटक बरामद किये हैं.
इसका वजन करीब 6 किलो है. इसके अलावा एक इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और लगभग 500 ग्राम बॉल बेयरिंग बरामद किए. इस संबंध में पुलिस ने कहा, 'विस्फोट में इन बॉल बेयरिंग और कीलों का छर्रे के रूप में इस्तेमाल किया गया था. धमाका नेशनल हाईवे पर शाम लाल पेट्रोल पंप के पास हुआ. विस्फोटक सामग्री बरामद कर लिया गया है. विस्फोटक सामग्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर तैनात सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए थी.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को 10% आरक्षण, उपराज्यपाल ने की घोषणा
विस्फोटक सामग्री से आईईडी बनाया जाना था.' इस बीच, पुलिस ने इस संबंध में बटामलू पुलिस स्टेशन में यूएपीए की धारा 13, 23, 38, 39 और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3/5 के तहत मामला दर्ज किया है.