ETV Bharat / bharat

IED Blast in Chaibasa: चाईबासा में एक बार फिर हुआ आईईडी ब्लास्ट, तीन जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची - आईईडी ब्लास्ट

चाईबासा में एक बार फिर से आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में तीन जवानों के घायल होने की सूचना है. तीनों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया हैं. उनका इलाज मेडिका हॉस्पिटल में किया जा रहा है.

IED Blast in Chaibasa
IED Blast in Chaibasa
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 2:01 PM IST

देखें वीडियो

रांची: झारखंड के चाईबासा जिले में एक बार फिर नक्सलियों के द्वारा लगाया गया आईईडी ब्लास्ट हुआ है. गोइलकेरा थाना क्षेत्र के मेरालगढ़ा में हुए इस ब्लास्ट में नक्सल अभियान में लगे तीन जवान घायल हो गए. सभी घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है, जहां मेडिका अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है. पश्चिम सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से नक्सली बौखलाए हुए हैं. इसी क्रम में उनके द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में सुरक्षाबल आए हैं और घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में फिर हुआ IED ब्लास्ट, घायल CRPF अधिकारी को किया गया एयरलिफ्ट

जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबल गुरुवार सुबह को सर्च अभियान चला रहे थे इसी दौरान वे नक्सलियों के लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गए. इस घटना में राकेश पाठक, बीडी अनल और पंकज यादव घायल हुए हैं. जवानों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रांची लाया गया है. पिछले 21 दिनों की बात करें तो अब तक 7 बार ब्लास्ट हो चुके हैं और इसमें कई जवान घायल भी हुए हैं.

21 दिनों में 7 ब्लास्ट: चाईबासा के इस इलाके में पिछले 21 दिनों में सात बार आईईडी ब्लास्ट कर चुके हैं. इसमें एक ग्रामीण सहित कई सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं. इससे पहले 25 जनवरी को एक आईईडी ब्लास्ट हुआ था जिसमें एक सीआरफीएफ अधिकारी घायल हुए थे. जिन्हें एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया.

20 जनवरी को ब्लास्ट: वहीं, जनवरी महीने में ही 20 तारीख को भी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. इस घटना में भी एक जवान घायल हो गया था. जिसे बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया.

11 जनवरी को ब्लास्ट: चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच 11 जनवरी को भी मुठभेड़ हुई थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. इसी ऑपरेशन के दौरान आईईडी ब्लास्ट हुआ. इस ब्लास्ट में 6 सीआरपीएफ जवान घायल हुए थे जिन्हें एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया.

12 जनवरी को ब्लास्टः टोंटो थाना इलाके में ही पुलिस सर्च ऑपरेशन के दौरान 12 जनवरी को फिर ब्लास्ट हुआ. इस ब्लास्ट में कोबरा बटालियन के तीन जवान घायल हो गए. तीनों को तुरंत एयरलिफ्ट किया गया.

13 जनवरी को ब्लास्टः नक्सलियों के लगातार ब्लास्ट के बाद भी सुरक्षाबलों का सर्च अभियान जारी रहा इसी दौरान 13 जनवरी को फिर से ब्लास्ट हुआ. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.

देखें वीडियो

रांची: झारखंड के चाईबासा जिले में एक बार फिर नक्सलियों के द्वारा लगाया गया आईईडी ब्लास्ट हुआ है. गोइलकेरा थाना क्षेत्र के मेरालगढ़ा में हुए इस ब्लास्ट में नक्सल अभियान में लगे तीन जवान घायल हो गए. सभी घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है, जहां मेडिका अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है. पश्चिम सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से नक्सली बौखलाए हुए हैं. इसी क्रम में उनके द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में सुरक्षाबल आए हैं और घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में फिर हुआ IED ब्लास्ट, घायल CRPF अधिकारी को किया गया एयरलिफ्ट

जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबल गुरुवार सुबह को सर्च अभियान चला रहे थे इसी दौरान वे नक्सलियों के लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गए. इस घटना में राकेश पाठक, बीडी अनल और पंकज यादव घायल हुए हैं. जवानों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रांची लाया गया है. पिछले 21 दिनों की बात करें तो अब तक 7 बार ब्लास्ट हो चुके हैं और इसमें कई जवान घायल भी हुए हैं.

21 दिनों में 7 ब्लास्ट: चाईबासा के इस इलाके में पिछले 21 दिनों में सात बार आईईडी ब्लास्ट कर चुके हैं. इसमें एक ग्रामीण सहित कई सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं. इससे पहले 25 जनवरी को एक आईईडी ब्लास्ट हुआ था जिसमें एक सीआरफीएफ अधिकारी घायल हुए थे. जिन्हें एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया.

20 जनवरी को ब्लास्ट: वहीं, जनवरी महीने में ही 20 तारीख को भी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. इस घटना में भी एक जवान घायल हो गया था. जिसे बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया.

11 जनवरी को ब्लास्ट: चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच 11 जनवरी को भी मुठभेड़ हुई थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. इसी ऑपरेशन के दौरान आईईडी ब्लास्ट हुआ. इस ब्लास्ट में 6 सीआरपीएफ जवान घायल हुए थे जिन्हें एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया.

12 जनवरी को ब्लास्टः टोंटो थाना इलाके में ही पुलिस सर्च ऑपरेशन के दौरान 12 जनवरी को फिर ब्लास्ट हुआ. इस ब्लास्ट में कोबरा बटालियन के तीन जवान घायल हो गए. तीनों को तुरंत एयरलिफ्ट किया गया.

13 जनवरी को ब्लास्टः नक्सलियों के लगातार ब्लास्ट के बाद भी सुरक्षाबलों का सर्च अभियान जारी रहा इसी दौरान 13 जनवरी को फिर से ब्लास्ट हुआ. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.