नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी से पैदा हुई स्थिति को ध्यान में रखते हुए द काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स (सीआईएससीई) ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने छात्रों के बाद में परीक्षा देने के विकल्प को भी वापस ले लिया है. बोर्ड के सचिव जेरी अराथून ने मंगलवार को इसकी घोषणा की.
बता दें, पिछले हफ्ते बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था.
द काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स (CISCE) ने घोषणा की थी कि 10वीं कक्षा के छात्रों को बाद में परीक्षा देने या वैकल्पिक मानदंडों के आधार पर उनके मूल्यांकन करने का अवसर मिलेगा.
सीआईएससीई के सचिव और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अराथून ने कहा कि देश में कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए, सीआईएससीई ने 10वीं कक्षा की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है. छात्रों के लिए पहले घोषित विकल्प वापस ले लिया गया है. मारे छात्रों और शिक्षण संकाय की सुरक्षा और कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हमारे लिए सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण है.
पढ़ें : प्रवासी मजदूरों के पलायन पर राहुल-प्रियंका की मांग, उनके बैंक खाते में रुपये डाले मोदी सरकार
उन्होंने कहा कि हम कक्षा 1 0 के परिणाम घोषित करने के लिए एक निष्पक्ष मानदंड तैयार करने के वास्ते प्रतिबद्ध हैं. परिणाम घोषित करने की तारीख बाद में तय की जाएगी.