ETV Bharat / bharat

CA फाइनल नवंबर 2023 में जयपुर के मधुर जैन ने किया टॉप, CA इंटरमीडिएट में टॉप 50 में 6 छात्र - CA फाइनल

भारतीय सीए संस्थान की ओर से आयोजित सीए फाइनल और सीए इंटरमीडिएट नवंबर 2023 की परीक्षाओं के परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए. सीए फाइनल में जयपुर के मधुर जैन ने 800 में से 619 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया टॉप किया. वहीं, सीए इंटरमीडिएट में भी टॉप 50 में 6 छात्रों का नाम शुमार हुआ.

Madhur Jain Tops CA Final
Madhur Jain Tops CA Final
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 9, 2024, 8:13 PM IST

Updated : Jan 9, 2024, 10:34 PM IST

CA फाइनल नवंबर 2023 में जयपुर के मधुर जैन ने किया टॉप.

जयपुर. सीए फाइनल और इंटरमीडिएट नवंबर 2023 की परीक्षा में राजस्थान के होनहारों ने अपना परचम फहराया है. सीए फाइनल में जहां जयपुर के मधुर जैन ने 800 में से 619 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया टॉप किया, वहीं तिकेंद्र सिंघल और ऋषि मल्होत्रा ने ऑल इंडिया तीसरी रैंक हासिल की. टॉप 50 में जयपुर के छह छात्रों ने अपनी जगह बनाई. वहीं, सीए इंटरमीडिएट में भी टॉप 50 में 6 छात्रों का नाम शुमार हुआ.

भारतीय सीए संस्थान की ओर से आयोजित सीए फाइनल और सीए इंटरमीडिएट नवंबर 2023 की परीक्षाओं के परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए. सीए फाइनल के ग्रुप वन में 716 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 76 ही पास हुए. इसी तरह ग्रुप 2 में 640 छात्र ने एग्जाम दिया, जिनमें से 142 छात्र पास हुए. वहीं, राजधानी के 855 छात्र ऐसे थे, जिन्होंने दोनों ग्रुप में अपना भाग्य आजमाया. इनमें से 10 छात्र ग्रुप वन में, 102 छात्र ग्रुप 2 में और 147 छात्र दोनों ग्रुप में पास हुए.

पढे़ं. आरपीएससी : वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 में अंग्रेजी विषय की विचारित सूची जारी

सीए संस्थान जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए विष्णु अग्रवाल ने बताया कि इस बार फाइनल के रिजल्ट में टॉप 10 में जयपुर के तीन छात्र शामिल हुए हैं. ऑल इंडिया टॉप करने वाला मधुर जैन जयपुर का ही है, जो फिलहाल दिल्ली में रह रहा है. इसके अलावा तिकेंद्र कुमार और ऋषि मल्होत्रा ने तीसरी रैंक हासिल की है और टॉप 50 में 6 छात्र जयपुर के हैं. इनमें विनय मंगतानी 24वीं, मानसी गुप्ता 32वीं और तुषार जैन 45वीं का भी नाम शामिल है. पूरे भारत में नवंबर 2023 फाइनल के रिजल्ट के अनुसार महज 8650 छात्र ही सीए बन पाए हैं. उन्होंने बताया कि अब मई 2024 से नया कोर्स लागू हो जाएगा. अब जो अगला एग्जाम होगा, वो नए कोर्स के अनुसार ही होगा. पहले कोर्स में ट्रेडिशनल सब्जेक्ट ज्यादा थे, लेकिन यहां के छात्र ग्लोबल लेवल पर कंपीट कर पाए, उसे मद्देनजर रखते हुए कोर्स में बदलाव किया गया है.

Madhur Jain Tops CA Final
परीक्षा परिणाम में इन्होंने मारी बाजी.

ऑल इंडिया टॉप करने वाले मधुर जैन ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि उन्होंने करीब 2 साल कंसिस्टेंसी रखते हुए पढ़ाई की. दो बार मॉक टेस्ट सीरीज भी दी. उनकी इस सफलता में उनके बड़े भाई प्रियंकर का भी रोल रहा, जो खुद सीए फाइनल में ऑल इंडिया छठी रैंक हासिल कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि वो सोशल मीडिया पर शुरुआत से ही एक्टिव नहीं थे. खेलने का शौक था, इस वजह से जब भी पजल्ड होते थे, तो ब्रेक लेने के लिए क्रिकेट खेलते थे.

ऑल इंडिया टॉप थर्ड रैंक प्राप्त करने वाले तिकेंद्र सिंघल ने बताया कि उन्होंने 800 में से 590 अंक प्राप्त किए हैं. उन्होंने करीब 1 साल पहले ही अपना कोर्स कंप्लीट कर दिया था और उसके बाद तीन बार रिवीजन किया. आठ सब्जेक्ट के दो मॉक टेस्ट भी दिए. सीए के एग्जाम में रिटन प्रैक्टिस काफी ज्यादा मैटर करती है. उन्होंने बताया कि 4 महीने की प्रिपरेशन लीव के दौरान शुरुआती दिनों में तो वो सोशल मीडिया पर एक्टिव थे, लेकिन आखिर के 2 महीने पूरी तरह से सोशल मीडिया से भी कटऑफ किया और अपने पहले ही अटेम्प्ट में सीए फाइनल के दोनों ग्रुप पास करते हुए सीए बने. उन्होंने बताया कि उनकी दोनों बड़ी बहन भी सीए हैं, जिनका काफी मोरल सपोर्ट मिला.

पढ़ें. आरपीएससी : इन चार परीक्षाओं की तारीख हुई जारी, अभ्यार्थी वेबसाइट पर देख सकते हैं टाइम टेबल

इसी तरह 800 में से 590 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया थर्ड रैंक प्राप्त करने वाले ऋषि मल्होत्रा ने बताया कि करीब 1 साल पहले ही कोर्स पूरा कर लिया था. टारगेट यही था कि मटेरियल ज्यादा एकत्रित न करते हुए जो मटेरियल पास में हैं, उसका ज्यादा से ज्यादा रिवीजन कर सकें. करीब तीन बार उन्होंने मॉक टेस्ट सीरीज भी दी. ऐसा नहीं था कि सोशल मीडिया से कट ऑफ हुए. कई बार माइंड फ्रेश करने के लिए सोशल मीडिया भी इस्तेमाल किया. म्यूजिक भी सुना, रील्स भी देखी, लेकिन उसमें लिमिट का ध्यान रखा. ऋषि ने बताया कि वो अपने घर से सीए बनने वाले पहले व्यक्ति हैं.

सीए इंटरमीडिएट के परिणाम भी मंगलवार को जारी हुए, जिसमें ग्रुप वन में जयपुर के 966 में से 137 जबकि ग्रुप 2 में 718 में से 233 छात्र पास हुए. वहीं, 1464 छात्र ऐसे थे जिन्होंने दोनों ग्रुप की परीक्षा दी. इनमें ग्रुप वन में 191 जबकि ग्रुप 2 में 12 छात्र पास हुए. वहीं, 223 छात्र ऐसे थे, जिन्होंने दोनों ग्रुप पास करते हुए बाजी मारी. जयपुर सेंटर से सीए इंटरमीडिएट टॉप 50 में 6 छात्र शामिल हुए, जिनमें ऋषभ बंसल ने 800 में से 640 अंक प्राप्त करते हुए ऑल इंडिया 7वीं रैंक हासिल की. इसके अलावा जयंत भाटिया ने 34वीं, तनीषा काबरा ने 35वीं, केशव शर्मा ने 38वीं, अर्णव अग्रवाल ने 45वीं और ईशा अग्रवाल ने 48वीं रैंक हासिल की.

CA फाइनल नवंबर 2023 में जयपुर के मधुर जैन ने किया टॉप.

जयपुर. सीए फाइनल और इंटरमीडिएट नवंबर 2023 की परीक्षा में राजस्थान के होनहारों ने अपना परचम फहराया है. सीए फाइनल में जहां जयपुर के मधुर जैन ने 800 में से 619 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया टॉप किया, वहीं तिकेंद्र सिंघल और ऋषि मल्होत्रा ने ऑल इंडिया तीसरी रैंक हासिल की. टॉप 50 में जयपुर के छह छात्रों ने अपनी जगह बनाई. वहीं, सीए इंटरमीडिएट में भी टॉप 50 में 6 छात्रों का नाम शुमार हुआ.

भारतीय सीए संस्थान की ओर से आयोजित सीए फाइनल और सीए इंटरमीडिएट नवंबर 2023 की परीक्षाओं के परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए. सीए फाइनल के ग्रुप वन में 716 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 76 ही पास हुए. इसी तरह ग्रुप 2 में 640 छात्र ने एग्जाम दिया, जिनमें से 142 छात्र पास हुए. वहीं, राजधानी के 855 छात्र ऐसे थे, जिन्होंने दोनों ग्रुप में अपना भाग्य आजमाया. इनमें से 10 छात्र ग्रुप वन में, 102 छात्र ग्रुप 2 में और 147 छात्र दोनों ग्रुप में पास हुए.

पढे़ं. आरपीएससी : वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 में अंग्रेजी विषय की विचारित सूची जारी

सीए संस्थान जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए विष्णु अग्रवाल ने बताया कि इस बार फाइनल के रिजल्ट में टॉप 10 में जयपुर के तीन छात्र शामिल हुए हैं. ऑल इंडिया टॉप करने वाला मधुर जैन जयपुर का ही है, जो फिलहाल दिल्ली में रह रहा है. इसके अलावा तिकेंद्र कुमार और ऋषि मल्होत्रा ने तीसरी रैंक हासिल की है और टॉप 50 में 6 छात्र जयपुर के हैं. इनमें विनय मंगतानी 24वीं, मानसी गुप्ता 32वीं और तुषार जैन 45वीं का भी नाम शामिल है. पूरे भारत में नवंबर 2023 फाइनल के रिजल्ट के अनुसार महज 8650 छात्र ही सीए बन पाए हैं. उन्होंने बताया कि अब मई 2024 से नया कोर्स लागू हो जाएगा. अब जो अगला एग्जाम होगा, वो नए कोर्स के अनुसार ही होगा. पहले कोर्स में ट्रेडिशनल सब्जेक्ट ज्यादा थे, लेकिन यहां के छात्र ग्लोबल लेवल पर कंपीट कर पाए, उसे मद्देनजर रखते हुए कोर्स में बदलाव किया गया है.

Madhur Jain Tops CA Final
परीक्षा परिणाम में इन्होंने मारी बाजी.

ऑल इंडिया टॉप करने वाले मधुर जैन ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि उन्होंने करीब 2 साल कंसिस्टेंसी रखते हुए पढ़ाई की. दो बार मॉक टेस्ट सीरीज भी दी. उनकी इस सफलता में उनके बड़े भाई प्रियंकर का भी रोल रहा, जो खुद सीए फाइनल में ऑल इंडिया छठी रैंक हासिल कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि वो सोशल मीडिया पर शुरुआत से ही एक्टिव नहीं थे. खेलने का शौक था, इस वजह से जब भी पजल्ड होते थे, तो ब्रेक लेने के लिए क्रिकेट खेलते थे.

ऑल इंडिया टॉप थर्ड रैंक प्राप्त करने वाले तिकेंद्र सिंघल ने बताया कि उन्होंने 800 में से 590 अंक प्राप्त किए हैं. उन्होंने करीब 1 साल पहले ही अपना कोर्स कंप्लीट कर दिया था और उसके बाद तीन बार रिवीजन किया. आठ सब्जेक्ट के दो मॉक टेस्ट भी दिए. सीए के एग्जाम में रिटन प्रैक्टिस काफी ज्यादा मैटर करती है. उन्होंने बताया कि 4 महीने की प्रिपरेशन लीव के दौरान शुरुआती दिनों में तो वो सोशल मीडिया पर एक्टिव थे, लेकिन आखिर के 2 महीने पूरी तरह से सोशल मीडिया से भी कटऑफ किया और अपने पहले ही अटेम्प्ट में सीए फाइनल के दोनों ग्रुप पास करते हुए सीए बने. उन्होंने बताया कि उनकी दोनों बड़ी बहन भी सीए हैं, जिनका काफी मोरल सपोर्ट मिला.

पढ़ें. आरपीएससी : इन चार परीक्षाओं की तारीख हुई जारी, अभ्यार्थी वेबसाइट पर देख सकते हैं टाइम टेबल

इसी तरह 800 में से 590 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया थर्ड रैंक प्राप्त करने वाले ऋषि मल्होत्रा ने बताया कि करीब 1 साल पहले ही कोर्स पूरा कर लिया था. टारगेट यही था कि मटेरियल ज्यादा एकत्रित न करते हुए जो मटेरियल पास में हैं, उसका ज्यादा से ज्यादा रिवीजन कर सकें. करीब तीन बार उन्होंने मॉक टेस्ट सीरीज भी दी. ऐसा नहीं था कि सोशल मीडिया से कट ऑफ हुए. कई बार माइंड फ्रेश करने के लिए सोशल मीडिया भी इस्तेमाल किया. म्यूजिक भी सुना, रील्स भी देखी, लेकिन उसमें लिमिट का ध्यान रखा. ऋषि ने बताया कि वो अपने घर से सीए बनने वाले पहले व्यक्ति हैं.

सीए इंटरमीडिएट के परिणाम भी मंगलवार को जारी हुए, जिसमें ग्रुप वन में जयपुर के 966 में से 137 जबकि ग्रुप 2 में 718 में से 233 छात्र पास हुए. वहीं, 1464 छात्र ऐसे थे जिन्होंने दोनों ग्रुप की परीक्षा दी. इनमें ग्रुप वन में 191 जबकि ग्रुप 2 में 12 छात्र पास हुए. वहीं, 223 छात्र ऐसे थे, जिन्होंने दोनों ग्रुप पास करते हुए बाजी मारी. जयपुर सेंटर से सीए इंटरमीडिएट टॉप 50 में 6 छात्र शामिल हुए, जिनमें ऋषभ बंसल ने 800 में से 640 अंक प्राप्त करते हुए ऑल इंडिया 7वीं रैंक हासिल की. इसके अलावा जयंत भाटिया ने 34वीं, तनीषा काबरा ने 35वीं, केशव शर्मा ने 38वीं, अर्णव अग्रवाल ने 45वीं और ईशा अग्रवाल ने 48वीं रैंक हासिल की.

Last Updated : Jan 9, 2024, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.