जयपुर : भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी टीना डाबी (Tina Dabi) और उनके आईएएस पति अतहर आमिर (athar amir) के बीच तलाक (Divorce ) हो गया है. शहर की फैमिली कोर्ट क्रम-1 ने दोनों के तलाक की डिक्री जारी करने के आदेश दिए हैं. दोनों ने करीब छह माह पूर्व आपसी सहमति से तलाक मांगा था.
टीना डाबी की ओर से अदालत में प्रार्थना पत्र पेश कर कहा गया कि तलाक के लिए प्रार्थना पत्र पेश किए 6 माह से अधिक का समय हो गया है. ऐसे में तलाक की प्रार्थना को जल्दी निस्तारित किया जाए, ताकि दोनों पक्ष व्यवस्थित जीवन जी सकें.
इसे स्वीकार करते हुए अदालत ने तलाक की अर्जी की सुनवाई मंगलवार को ही तय की और आखिर में तलाक की डिक्री जारी करने के आदेश दिए. टीना डाबी और अतहर अहमद ने विशेष विवाह अधिनियम की धारा 28 के तहत दायर अर्जी में कहा कि वे लंबे समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि वे अब पारस्परिक सहमति से एक-दूसरे से अलग होना चाहते हैं. उनके विचार एक-दूसरे से नहीं मिलते हैं और अब उनका एक साथ में रहना भी संभव नहीं है. उनका आपस में कोई लेना-देना बाकी नहीं है. इसलिए उनके तलाक की संयुक्त अर्जी को मंजूर कर तलाक की डिक्री जारी की जाए.
पढ़ें- स्पेशलः ईगो की आग में जल रही रिश्तों की 'डोर', अदालत की दहलीज पर जुदा हो रहे रास्ते
ट्रेनिंग के दौरान शुरू हुआ था प्रेम-प्रसंग
IAS टॉपर टीना डाबी और सेकंड रनर अप अतहर आमिर के बीच आईएएस की ट्रेनिंग के दौरान प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ था, जिसकी चर्चाएं देशभर में रहीं. इसके बाद इस जोड़े ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई, लेकिन ढाई साल बाद दोनों के बीच इतनी दूरियां आ गई कि अदालत में तलाक की अर्जी लगा कर अलग होने का फैसला तक कर लिया.
कब हुई थी शादी
20 मार्च 2018 को जयपुर के तत्कालीन कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन के समक्ष टीना डाबी और अतहर आमिर ने अपने परिजन की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की थी. इस शादी को भी टॉपर जोड़े ने छिपाया था.
उसी साल 9 अप्रैल को पहली बार टीना डाबी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर शादी करने की बात कबूली थी. साथ ही यह भी बताया कि दिल्ली और कश्मीर दोनों जगह रिसेप्शन का भी आयोजन किया गया.
टॉपर आईएएस जोड़े के रिसेप्शन समारोह में देशभर के नामी-गिरामी राजनेता और अन्य दिग्गज भी शामिल हुए थे.
सोशल मीडिया पर किया था अनफॉलो, खान सरनेम भी हटाया
दोनों के बीच जब तनाव बढ़ गया, तो टीना के पति अतहर ने कुछ महीनों पहले टीना को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनफॉलो कर दिया था. इसके बाद टीना ने भी अपने पति अतहर को अपने ट्वीटर से अनफॉलो कर दिया था. इसके अलावा शादी के बाद अपने नाम के आगे खान सरनेम लिखने वाली टीना ने कुछ दिनों पहले खान सरनेम हटाने के साथ ही अपने इंस्टाग्राम बायो से कश्मीरी बहू शब्द भी हटा दिया था.
तलाक की अर्जी के बाद सोशल मीडिया पर लिखा पहली पोस्ट
पति अतहर आमिर से तलाक लेने की अर्जी दाखिल करने के बाद टीना डाबी ने सोशल मीडिया पर अपना पहला पोस्ट लिखा था. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी बुक का जिक्र किया था. आईएएस टॉपर टीना डाबी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में किताब का जिक्र करते हुए लिखा था कि, 'काफी समय बाद मेरा पोस्ट है. मैंने पिछले कुछ महीनों में बहुत सारी किताबें पढ़ी हैं. मैंने इस पोस्ट में कुछ पर अपने विचार रखे हैं. मैंने ऐसे अंश शामिल किए हैं जो मुझे सबसे अच्छे लगे. आशा है कि आप इसे पढ़ने में उतना ही आनंद लेंगे, जितना मैंने लिया है'. टीना डाबी ने जेंटलमेन इन मॉस्को नाम की किताब का जिक्र किया था.
अभी कहां हैं टीना डाबी
टीना डाबी वर्तमान में राजस्थान सरकार में वित्त विभाग में सचिव के पद पर तैनात हैं. इससे पहले कोरोना की पहली वेव के समय टीना डाबी भीलवाड़ा में पोस्टेड थीं. उस वक्त राजस्थान में ही नहीं, बल्कि भीलवाड़ा देश में मॉडल के रूप में सामने आया था. अप्रैल महीने में राजस्थान के इस शहर में एकाएक कोरोना मामले बढ़े थे, लेकिन उनकी प्रशासनिक फुर्ती की वजह से मामलों की संख्या बढ़ नहीं पाया.