मुंबई : मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने शनिवार काे स्पष्ट रूप से कहा कि वे अब इस मामले में काेई सबूत नहीं देना चाहते हैं. उन्हाेंने चांदीवाल आयोग के समक्ष एक हलफनामे में अपनी बात रखते हुए कहा, मैं कोई सबूत नहीं देना चाहता.
उन्हाेंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री से मामले में शिकायत की है. अब मैं इस संबंध में कोई सबूत नहीं देना चाहता. आपकाे बता दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर वसूली के आरोप लगाये थे.
100 करोड़ रुपये की वसूली के आराेपाें के मद्देनजर गृह मंत्री अनिल देशमुख को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. इतना ही नहीं मामले काे लेकर पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को भी बर्खास्त कर दिया गया है.
राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए न्यायमूर्ति कैलाश चांदीवाल की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया है.
मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने शुक्रवार को पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए जस्टिस कैलाश चांदीवाल आयोग के समक्ष अपना हलफनामा दाखिल किया.
पढ़ें : महाराष्ट्र सरकार ने अदालत से कहा- 21 अक्टूबर तक परमबीर सिंह को नहीं करेंगे गिरफ्तार