ETV Bharat / bharat

Islam brought democracy in india : ओवैसी के बोल, 'इस्लाम ने दिया भारत को लोकतंत्र'

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र इस्लाम की देन है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भारत में लोकतंत्र नहीं था. उनके इस वीडियो पर सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रिया आ रही है.

Owaisi, Hyderabad MP
हैदराबाद के सांसद ओवैसी
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 1:12 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 1:33 PM IST

हैदराबाद : ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद होना तय है. उन्होंने कहा कि इस्लाम की वजह से भारत में लोकतंत्र आया. इससे जुड़ा उनका एक वीडियो ट्वीटर पर पोस्ट किया गया है. एक न्यूज वेबसाइट ने यह वीडियो पोस्ट किया है. बाद में इस वीडियो को ओवैसी ने भी रि-ट्वीट किया.

अगर आप इस वीडियो को देखेंगे, तो पाएंगे कि ओवैसी कुछ पढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा, "इस मुल्क में जो आखिरी तीन कारवां आए थे वो इस्लाम के थे, जो यहां पर आए और बस गए. जिस तरह गंगा और यमुना अलग-अलग इलाकों से निकलती हैं मगर प्रकृति के कानून की वजह से वो जब मिलती हैं तो उसे संगम कहते हैं. हम अपने खजानों को लेकर आए यहां. हमने अपने बंद दरवाजे खोल दिए और हमने सबकुछ दिया और जो सबसे अजीम तोहफा इस्लाम ने इस मुल्क को दिया वो तोहफा था जम्हूरियत का.'' ओवैसी के बयान पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं मिल रहीं हैं.

  • इस्लाम केवल भारत में लोकतंत्र का तोहफा क्यों देता है।
    पाकिस्तान, बंग्लादेश ,ईरान, अफगानिस्तान तमाम देश तो हैं जहाँ लोकतंत्र दिया जाना चाहिए या फिर यह कहें कि वहाँ लोकतंत्र सातवें आसमान पर हैं। इस्लाम ने भारत के जिस राज्य में सबसे बेहतर लोकतंत्र दिया वह काश्मीर हैं।

    — सूर्योदय (@Sharma_I100) January 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि ओवैसी अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं. अभी पिछले सप्ताह ही उन्होंने आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत पर विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि आसिम हुसैन को ट्रेन में पीटा गया, उनके कपड़े उतरवाए गए और उन्हें नारे लगाने पर मजबूर किया गया. भागवत ने हजार साल की जंग का जिक्र किया था, क्या ये उसी जंग एक और सबूत है ? उससे पहले उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कहा था कि एक नेता हैं, अपना नाम लेकर बोलते हैं कि मैंने उसको मार दिया, फिर तुम क्या हो, जिन्न हो क्या ?

ये भी पढ़ें : Asaduddin Owaisi On RSS Chief Mohan Bhagwat : ओवैसी ने पूछा 'अनुमति' देने वाले भागवत कौन होते हैं?

हैदराबाद : ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद होना तय है. उन्होंने कहा कि इस्लाम की वजह से भारत में लोकतंत्र आया. इससे जुड़ा उनका एक वीडियो ट्वीटर पर पोस्ट किया गया है. एक न्यूज वेबसाइट ने यह वीडियो पोस्ट किया है. बाद में इस वीडियो को ओवैसी ने भी रि-ट्वीट किया.

अगर आप इस वीडियो को देखेंगे, तो पाएंगे कि ओवैसी कुछ पढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा, "इस मुल्क में जो आखिरी तीन कारवां आए थे वो इस्लाम के थे, जो यहां पर आए और बस गए. जिस तरह गंगा और यमुना अलग-अलग इलाकों से निकलती हैं मगर प्रकृति के कानून की वजह से वो जब मिलती हैं तो उसे संगम कहते हैं. हम अपने खजानों को लेकर आए यहां. हमने अपने बंद दरवाजे खोल दिए और हमने सबकुछ दिया और जो सबसे अजीम तोहफा इस्लाम ने इस मुल्क को दिया वो तोहफा था जम्हूरियत का.'' ओवैसी के बयान पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं मिल रहीं हैं.

  • इस्लाम केवल भारत में लोकतंत्र का तोहफा क्यों देता है।
    पाकिस्तान, बंग्लादेश ,ईरान, अफगानिस्तान तमाम देश तो हैं जहाँ लोकतंत्र दिया जाना चाहिए या फिर यह कहें कि वहाँ लोकतंत्र सातवें आसमान पर हैं। इस्लाम ने भारत के जिस राज्य में सबसे बेहतर लोकतंत्र दिया वह काश्मीर हैं।

    — सूर्योदय (@Sharma_I100) January 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि ओवैसी अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं. अभी पिछले सप्ताह ही उन्होंने आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत पर विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि आसिम हुसैन को ट्रेन में पीटा गया, उनके कपड़े उतरवाए गए और उन्हें नारे लगाने पर मजबूर किया गया. भागवत ने हजार साल की जंग का जिक्र किया था, क्या ये उसी जंग एक और सबूत है ? उससे पहले उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कहा था कि एक नेता हैं, अपना नाम लेकर बोलते हैं कि मैंने उसको मार दिया, फिर तुम क्या हो, जिन्न हो क्या ?

ये भी पढ़ें : Asaduddin Owaisi On RSS Chief Mohan Bhagwat : ओवैसी ने पूछा 'अनुमति' देने वाले भागवत कौन होते हैं?

Last Updated : Jan 16, 2023, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.