ETV Bharat / bharat

Hyderabad Man Kills Daughter : अलग रह रही पत्नी ज्यादा कमाती थी, बदला लेने के लिए पति ने बेटी की हत्या कर दी - बेटी की हत्या

तेलंगाना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अलग रह रही पत्नी से बदला लेने के लिए अपनी ही आठ साल की बेटी की हत्या कर दी. वह शव को ठिकाने लगाने जा रहा था कि कार कार टायर फट गया और पकड़ा गया.

Mokshaja and Kundeti Chandrasekhar
मोक्षजा और कुंडेती चन्द्रशेखर
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 6:15 PM IST

हैदराबाद: पत्नी से नाराज पति ने कथित तौर पर अपनी ही बेटी की हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने जा रहे शख्स की कार का टायर फटने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया (Hyderabad Man Kills Daughter).

वनस्थलीपुरम के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीबी) भीमरेड्डी, अब्दुल्लापुरमेट इंस्पेक्टर मनमोहन, वरिष्ठ निरीक्षक वेंकटरामिरेड्डी और किशन ने अब्दुल्लापुरमेट पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुए अपराध के बारे में शनिवार रात मीडिया को चौंकाने वाली जानकारी दी.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विजयवाड़ा के रहने 40 साल के कुंडेती चन्द्रशेखर और संगारेड्डी जिले के बीएचईएल इलाके की रहने वाली हिमाबिंदु की 2011 में शादी हुई थी.अमेरिका में आईटी कर्मचारी के रूप में काम करने के बाद वह कुछ समय पहले हैदराबाद आए और चंदनगर में बस गए.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद कुंडेती की पत्नी हिमाबिंदु एक प्रमुख आईटी कंपनी में मैनेजर बन गई जबकि कुंडेती ने एक कर्मचारी के रूप में कंपनी में काम किया. उनकी आठ साल की बेटी मोक्षजा बीएचईएल के ज्योति विद्यालय में चौथी कक्षा में पढ़ती थी. करीब आठ महीने पहले कुंडेती चंद्रशेखर की नौकरी छूट जाने के बाद दंपति के बीच झगड़े शुरू हो गए.

पुलिस ने बताया कि करीब चार महीने पहले हिमाबिंदु अपनी बेटी के साथ अपनी मां के पास चली गई. चंद्रशेखर चंदनगर में अकेला रह रहा था. उसे शिकायत थी कि पत्नी उससे अधिक कमाती है और ऊंचे पद पर है. उसे लगता था कि नौकरी छूटने के कारण उसकी पत्नी बेटी को उससे दूर रख रही है. इस पर पत्नी को सबक सिखाने के लिए उसने बेटी को मारने का फैसला किया ताकि उसकी पत्नी को अंदाजा हो कि वह क्या झेल रहा है.

पुलिस के मुताबिक, एक हफ्ते पहले वह दुकान पर गया और उसने पेंसिल छीलने वाला ब्लेड खरीदा. मोक्षजा जो अपने पिता के बुलाने पर जाती है, उसने जिद की कि वह शनिवार को नहीं आएगी. हालांकि, वह अनिच्छा से कार की पिछली सीट पर जाकर बैठ गई. बीएचईएल टाउनशिप पार करने के बाद उसने कुछ दूर जाकर कार रोक दी. फिर उसने मोक्षजा से पूछा कि उसकी मां उससे ठीक से बात क्यों नहीं करती. जब बेटी ने उससे सीधे अपनी मां से बात करने को कहा तो वह नाराज हो गया. उसने बाएं हाथ से बच्ची का सिर पकड़ा और ब्लेड से उसका गला काट दिया.

पुलिस ने कहा कि हत्या के बाद, आरोपी ने अपनी बेटी के शव को कार की पिछली सीट पर रखा और आउटर रिंग रोड तक चला गया. वह शव को एक सुनसान इलाके में फेंककर आत्महत्या करना चाहता था.

पुलिस ने बताया कि वहां से उसने तारामाटिपेट और कोहेडाला के बीच कई बार चक्कर लगाए. अंधेरा हो जाने पर वह शव को वहीं फेंक कर निकल जाना चाहता था. इसी दौरान टायर फट गया और कार डिवाइडर से टकरा गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को कार में बच्ची का शव मिला. चन्द्रशेखर को यह स्वीकार करने के बाद गिरफ्तार किया गया कि उसने पत्नी से नाराजगी के कारण बेटी की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें-

Telangana News : सात साल की मासूम से पड़ोसी बाप-बेटे ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

हैदराबाद: पत्नी से नाराज पति ने कथित तौर पर अपनी ही बेटी की हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने जा रहे शख्स की कार का टायर फटने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया (Hyderabad Man Kills Daughter).

वनस्थलीपुरम के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीबी) भीमरेड्डी, अब्दुल्लापुरमेट इंस्पेक्टर मनमोहन, वरिष्ठ निरीक्षक वेंकटरामिरेड्डी और किशन ने अब्दुल्लापुरमेट पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुए अपराध के बारे में शनिवार रात मीडिया को चौंकाने वाली जानकारी दी.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विजयवाड़ा के रहने 40 साल के कुंडेती चन्द्रशेखर और संगारेड्डी जिले के बीएचईएल इलाके की रहने वाली हिमाबिंदु की 2011 में शादी हुई थी.अमेरिका में आईटी कर्मचारी के रूप में काम करने के बाद वह कुछ समय पहले हैदराबाद आए और चंदनगर में बस गए.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद कुंडेती की पत्नी हिमाबिंदु एक प्रमुख आईटी कंपनी में मैनेजर बन गई जबकि कुंडेती ने एक कर्मचारी के रूप में कंपनी में काम किया. उनकी आठ साल की बेटी मोक्षजा बीएचईएल के ज्योति विद्यालय में चौथी कक्षा में पढ़ती थी. करीब आठ महीने पहले कुंडेती चंद्रशेखर की नौकरी छूट जाने के बाद दंपति के बीच झगड़े शुरू हो गए.

पुलिस ने बताया कि करीब चार महीने पहले हिमाबिंदु अपनी बेटी के साथ अपनी मां के पास चली गई. चंद्रशेखर चंदनगर में अकेला रह रहा था. उसे शिकायत थी कि पत्नी उससे अधिक कमाती है और ऊंचे पद पर है. उसे लगता था कि नौकरी छूटने के कारण उसकी पत्नी बेटी को उससे दूर रख रही है. इस पर पत्नी को सबक सिखाने के लिए उसने बेटी को मारने का फैसला किया ताकि उसकी पत्नी को अंदाजा हो कि वह क्या झेल रहा है.

पुलिस के मुताबिक, एक हफ्ते पहले वह दुकान पर गया और उसने पेंसिल छीलने वाला ब्लेड खरीदा. मोक्षजा जो अपने पिता के बुलाने पर जाती है, उसने जिद की कि वह शनिवार को नहीं आएगी. हालांकि, वह अनिच्छा से कार की पिछली सीट पर जाकर बैठ गई. बीएचईएल टाउनशिप पार करने के बाद उसने कुछ दूर जाकर कार रोक दी. फिर उसने मोक्षजा से पूछा कि उसकी मां उससे ठीक से बात क्यों नहीं करती. जब बेटी ने उससे सीधे अपनी मां से बात करने को कहा तो वह नाराज हो गया. उसने बाएं हाथ से बच्ची का सिर पकड़ा और ब्लेड से उसका गला काट दिया.

पुलिस ने कहा कि हत्या के बाद, आरोपी ने अपनी बेटी के शव को कार की पिछली सीट पर रखा और आउटर रिंग रोड तक चला गया. वह शव को एक सुनसान इलाके में फेंककर आत्महत्या करना चाहता था.

पुलिस ने बताया कि वहां से उसने तारामाटिपेट और कोहेडाला के बीच कई बार चक्कर लगाए. अंधेरा हो जाने पर वह शव को वहीं फेंक कर निकल जाना चाहता था. इसी दौरान टायर फट गया और कार डिवाइडर से टकरा गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को कार में बच्ची का शव मिला. चन्द्रशेखर को यह स्वीकार करने के बाद गिरफ्तार किया गया कि उसने पत्नी से नाराजगी के कारण बेटी की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें-

Telangana News : सात साल की मासूम से पड़ोसी बाप-बेटे ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.