ETV Bharat / bharat

सदर समारोह के लिए तैयार है हैदराबाद, 20 करोड़ का भैंसा होगा मुख्य आकर्षण - sadar festival

सदर समारोह तेलंगाना की संसकृति और परंपराओं का प्रतीक है. इसका आयोजन इस माह की 15 तारीख को शुरू होगा. आयोजन का मुख्य आकर्षण एक भैंसा होगा.

20 करोड़ का भैंसा
20 करोड़ का भैंसा
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 9:55 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के भाग्यनगरम इलाके में सदर समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं. यह समारोह तेलंगाना की संसकृति और परंपराओं का प्रतीक है. इस माह की 15 तारीख के यह समारोह आयोजित किया जाएगा.

समारोह का मुख्य आकर्षण एक भैंसा है. इसे खैरताबाद के मधु यादव ने हरियाण से खरीदा था. इस भैंसे का नाम लव राणा है. यह हर रोज सुबह और शाम को 10 लीटर दूध पीता है और फल व मेवे खाता है, जिसकी लागत करीब 10 हजार है.

तैयार है हैदराबाद

यह भैंसा सबसे अच्छी नस्ल का है और इससे क्षेत्र में डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. भैंसे की कीमत अभी 20 करोड़ रुपये है, हालांकि वह बिकाऊ नहीं है.

हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के भाग्यनगरम इलाके में सदर समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं. यह समारोह तेलंगाना की संसकृति और परंपराओं का प्रतीक है. इस माह की 15 तारीख के यह समारोह आयोजित किया जाएगा.

समारोह का मुख्य आकर्षण एक भैंसा है. इसे खैरताबाद के मधु यादव ने हरियाण से खरीदा था. इस भैंसे का नाम लव राणा है. यह हर रोज सुबह और शाम को 10 लीटर दूध पीता है और फल व मेवे खाता है, जिसकी लागत करीब 10 हजार है.

तैयार है हैदराबाद

यह भैंसा सबसे अच्छी नस्ल का है और इससे क्षेत्र में डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. भैंसे की कीमत अभी 20 करोड़ रुपये है, हालांकि वह बिकाऊ नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.