हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के भाग्यनगरम इलाके में सदर समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं. यह समारोह तेलंगाना की संसकृति और परंपराओं का प्रतीक है. इस माह की 15 तारीख के यह समारोह आयोजित किया जाएगा.
समारोह का मुख्य आकर्षण एक भैंसा है. इसे खैरताबाद के मधु यादव ने हरियाण से खरीदा था. इस भैंसे का नाम लव राणा है. यह हर रोज सुबह और शाम को 10 लीटर दूध पीता है और फल व मेवे खाता है, जिसकी लागत करीब 10 हजार है.
यह भैंसा सबसे अच्छी नस्ल का है और इससे क्षेत्र में डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. भैंसे की कीमत अभी 20 करोड़ रुपये है, हालांकि वह बिकाऊ नहीं है.