ETV Bharat / bharat

हैदराबाद ऑनर किलिंग : NCSC अध्यक्ष परिजनों से मिले, 8.50 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा - National SC Commission Chairman Vijay Kumar Sampla

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) के अध्यक्ष विजय सांपला ने शनिवार को एक हिंदू युवक के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परिजनों को 8.50 लाख रुपये देने की घोषणा के साथ ही उसकी पत्नी को नौकरी देने की बात कही.

NCSC president meets family
NCSC अध्यक्ष परिजनों से मिले
author img

By

Published : May 7, 2022, 10:08 PM IST

हैदराबाद : राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) के अध्यक्ष विजय सांपला ने शनिवार को एक हिंदू युवक के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की, जिसकी अंतरधार्मिक विवाह के चलते इस सप्ताह यहां कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी. सांपला ने 25 वर्षीय दलित युवक बी. नागराज के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की, जिसकी मुस्लिम पत्नी के भाई और एक अन्य व्यक्ति ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी. सांपला ने ट्वीट कर परिवार के सदस्यों को हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया.

इससे पहले एनसीएससी ने मामले में की गई कार्रवाई पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी थी. सांपला ने नागराजू के परिजनों को वित्तीय सहायता का आश्वासन देने के साथ ही कहा कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमे में तेजी लाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम नागराज के परिवार को 8.50 लाख रुपये का मुआवजा देंगे. फिलहाल हम 4 लाख रुपये देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि नागराज के परिजनों को तीन एकड़ जमीन भी आवंटित की जाएगी. हमने केंद्र सरकार से डबल बेडरूम का मकान उपलब्ध कराने के प्रयास के साथ ही बी नागराज की पत्नी आशरीन सुल्ताना को सरकारी नौकरी देंगे. इस बीच, एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हत्या की निंदा की.

उन्होंने शुक्रवार को यहां ईद मिलाप कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महिला ने अपनी मर्जी से पुरुष से शादी की और देश का कानून इसकी इजाजत देता है. हैदराबाद के सांसद ने कहा कि उसके भाई द्वारा महिला के पति की हत्या करने का कोई औचित्य नहीं था.

ये भी पढ़ें - हैदराबाद में ऑनर किलिंग : बहनोई को रॉड से पीट-पीट कर मार डाला, दो गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार यह घटना बुधवार को सरूरनगर में हुई जब पीड़ित दलित अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था. इस दौरान बाइक पर आए दो हमलावरों सैयद मोबिन अहमद और मोहम्मद मसूद अहमद ने बी. नागराज पर पहले लोहे के डंडों से हमला किया और फिर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि आरोपी सैयद मोबिन अहमद अपनी बहन के नागराजू के साथ संबंधों के खिलाफ था और उसने उसे इस बारे में चेतावनी भी दी थी.

हैदराबाद : राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) के अध्यक्ष विजय सांपला ने शनिवार को एक हिंदू युवक के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की, जिसकी अंतरधार्मिक विवाह के चलते इस सप्ताह यहां कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी. सांपला ने 25 वर्षीय दलित युवक बी. नागराज के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की, जिसकी मुस्लिम पत्नी के भाई और एक अन्य व्यक्ति ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी. सांपला ने ट्वीट कर परिवार के सदस्यों को हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया.

इससे पहले एनसीएससी ने मामले में की गई कार्रवाई पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी थी. सांपला ने नागराजू के परिजनों को वित्तीय सहायता का आश्वासन देने के साथ ही कहा कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमे में तेजी लाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम नागराज के परिवार को 8.50 लाख रुपये का मुआवजा देंगे. फिलहाल हम 4 लाख रुपये देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि नागराज के परिजनों को तीन एकड़ जमीन भी आवंटित की जाएगी. हमने केंद्र सरकार से डबल बेडरूम का मकान उपलब्ध कराने के प्रयास के साथ ही बी नागराज की पत्नी आशरीन सुल्ताना को सरकारी नौकरी देंगे. इस बीच, एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हत्या की निंदा की.

उन्होंने शुक्रवार को यहां ईद मिलाप कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महिला ने अपनी मर्जी से पुरुष से शादी की और देश का कानून इसकी इजाजत देता है. हैदराबाद के सांसद ने कहा कि उसके भाई द्वारा महिला के पति की हत्या करने का कोई औचित्य नहीं था.

ये भी पढ़ें - हैदराबाद में ऑनर किलिंग : बहनोई को रॉड से पीट-पीट कर मार डाला, दो गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार यह घटना बुधवार को सरूरनगर में हुई जब पीड़ित दलित अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था. इस दौरान बाइक पर आए दो हमलावरों सैयद मोबिन अहमद और मोहम्मद मसूद अहमद ने बी. नागराज पर पहले लोहे के डंडों से हमला किया और फिर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि आरोपी सैयद मोबिन अहमद अपनी बहन के नागराजू के साथ संबंधों के खिलाफ था और उसने उसे इस बारे में चेतावनी भी दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.