इंदौर : शहर के एयरपोर्ट पर दो दिन पहले हंगामा करने वाला विक्षिप्त हैदराबाद का इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी निकला. विक्षिप्त के परिजन जब उसे तलाशते हुए इंदौर पहुंचे, तो पूरे मामले की जानकारी हुई.
बता दें कि शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट पर दो दिन पहले एक मानसिक विक्षिप्त ने हंगामा किया था. एयरपोर्ट प्रबंधक ने उसे इलाज के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था, लेकिन वह मौका पाकर वहां से भाग गया.
जब परिजन उसे ढूंढते हुए इंदौर पहुंचे तो एयरपोर्ट प्रशासन ने जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद परिजन अस्पताल गए, जहां से विक्षिप्त गायब मिला. परिजनों ने सयोगितागंज थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने विक्षिप्त की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ें- मिसाल : बेटे ने माता-पिता की याद में स्थापित की मूर्ति
परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह हैदराबाद में इलेक्ट्रॉनिक का बड़ा कारोबारी है. गायब विक्षिप्त हैदराबाद के सुचिता सर्कल में रहने वाला बंडी रमेश है. पिछले दिनों हैदराबाद से दर्शन करने के लिए उज्जैन आए हुए थे.
उज्जैन में दर्शन करने के बाद जब वह इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे, तो उन्हें कुछ दिमागी बीमारी हो गई, जिसके कारण उन्होंने इंदौर एयरपोर्ट पर हंगामा किया.