ETV Bharat / bharat

'हाइब्रिड आतंक' के जरिए आतंकियों को बचाने की कोशिश कर रहा पाकिस्तान : डीजीपी

डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि कश्मीर के युवाओं को बरगलाकर पाकिस्तान और उसकी एजेंसियों ने जो हाइब्रिड आतंकवाद का रास्ता अख्तियार किया है, उसे सख्ती के कुचला जाता रहेगा.

DGP Dilbagh Singh
डीजीपी
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 11:03 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 11:13 PM IST

अनंतनाग : जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने 'हाइब्रिड आतंकवाद' का सहारा लेने पर पाकिस्तान पर निशाना साधा. महिला पुलिस थाने का उद्घाटन करने के बाद अनंतनाग में पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान अपराध को अंजाम देने और अपराधी को बचाने के लिए रणनीतिक रूप से 'हाइब्रिड आतंकवाद' का सहारा ले रहा है. ये हाइब्रिड आतंकवादी निर्दोष लोगों की हत्याएं कर रहे हैं. लेकिन वह आतंकवादियों को कवर प्रदान करने में विफल रहा है.

डीजीपी

उन्होंने कहा, ये हाइब्रिड आतंकवादी निर्दोषों और पुलिसकर्मियों को मारते हैं और फिर बचने के लिए भूमिगत हो जाते हैं. लेकिन पुलिस ने ऐसे सभी भूमिगत मॉड्यूल का भंडाफोड़ और पर्दाफाश किया है जो निर्दोष हत्याओं में शामिल थे.' उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की एजेंसियों ने कत्ल करने का नया तरीका ढूंढा है कि कत्ल भी हो जाए और गुनहगार की पहचान भी न हो, लेकिन ऐसा नही है, गुनाह छिप नहीं सकता. जो बेगुनाह लोगों के कत्ल में शामिल हैं उनको सख्ती के साथ कुचला गया है और आगे भी ऐसा किया जाता रहेगा. दिलबाग सिंह ने कहा कि 'हाइब्रिड आतंकवाद का विफल होना तय है क्योंकि पुलिस नेटवर्क इसका मुकाबला करने के लिए बहुत मजबूत है.'

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की एजेंसियां जो कश्मीर के समाज को नुकसान पहुंचाना चाहती हैं उसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया को जरिया बनाया है. युवाओं को बरगला कर गलत रास्ते पर ले जाने की उनकी कोशिश को हर तरह से नाकाम किया जाता है और आगे भी ऐसा जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरहद के उस पार और इस पार जो भी इसमें शामिल होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- जम्मू कश्मीर : अवंतीपोरा में हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार

अनंतनाग : जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने 'हाइब्रिड आतंकवाद' का सहारा लेने पर पाकिस्तान पर निशाना साधा. महिला पुलिस थाने का उद्घाटन करने के बाद अनंतनाग में पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान अपराध को अंजाम देने और अपराधी को बचाने के लिए रणनीतिक रूप से 'हाइब्रिड आतंकवाद' का सहारा ले रहा है. ये हाइब्रिड आतंकवादी निर्दोष लोगों की हत्याएं कर रहे हैं. लेकिन वह आतंकवादियों को कवर प्रदान करने में विफल रहा है.

डीजीपी

उन्होंने कहा, ये हाइब्रिड आतंकवादी निर्दोषों और पुलिसकर्मियों को मारते हैं और फिर बचने के लिए भूमिगत हो जाते हैं. लेकिन पुलिस ने ऐसे सभी भूमिगत मॉड्यूल का भंडाफोड़ और पर्दाफाश किया है जो निर्दोष हत्याओं में शामिल थे.' उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की एजेंसियों ने कत्ल करने का नया तरीका ढूंढा है कि कत्ल भी हो जाए और गुनहगार की पहचान भी न हो, लेकिन ऐसा नही है, गुनाह छिप नहीं सकता. जो बेगुनाह लोगों के कत्ल में शामिल हैं उनको सख्ती के साथ कुचला गया है और आगे भी ऐसा किया जाता रहेगा. दिलबाग सिंह ने कहा कि 'हाइब्रिड आतंकवाद का विफल होना तय है क्योंकि पुलिस नेटवर्क इसका मुकाबला करने के लिए बहुत मजबूत है.'

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की एजेंसियां जो कश्मीर के समाज को नुकसान पहुंचाना चाहती हैं उसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया को जरिया बनाया है. युवाओं को बरगला कर गलत रास्ते पर ले जाने की उनकी कोशिश को हर तरह से नाकाम किया जाता है और आगे भी ऐसा जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरहद के उस पार और इस पार जो भी इसमें शामिल होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- जम्मू कश्मीर : अवंतीपोरा में हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार

Last Updated : Jul 22, 2022, 11:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.