ETV Bharat / bharat

कर्ज से परेशान पति ने जानिए क्या किया अपनी पत्नी के साथ - कर्ज चुकाने के लिए पत्नी का सौदा

द्वापर में पांडवों ने पांचाली को जुए में दांव पर लगाया था, जिसके बाद धृतराष्ट्र की भरी सभा में द्रोपदी को निर्वस्त्र करने की कोशिश की गई थी, भले वो सबकुछ भरे दरबार में बड़े-बड़े महारथियों की मौजूदगी में हुआ था, पर आज तक दोष पांडवों को ही दिया जाता रहा है. गुना में ऐसे ही एक हैवान पति की दास्तान उसकी पत्नी ने पुलिस को सुनाई है. कर्ज चुकाने के बदले उसके पति ने उसे तीन लोगों को बेचने का प्रयास किया, खरीदारों के साथ नहीं जाने पर उसकी पिटाई की और उसे कुएं में फेंक दिया.

wife
wife
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 7:46 PM IST

गुना : जिले के मृगवासा में एक महिला को बेचने की कोशिश का पर्दाफाश हुआ है. कर्ज चुकाने के लिए महिला के पति ने उसे बेचने की कोशिश की. जब महिला ने उन लोगों के साथ जाने से इनकार कर दिया, तो उसके पति, सास और ससुर ने महिला को कुएं में फेंक दिया. इस दौरान चौकीदार और उसकी पत्नी ने महिला को कुएं से बाहर निकाला.

महिला ने राहगीर से फोन लेकर अपने पिता को जानकारी दी. इसके बाद पिता पुलिस लेकर बेटी के ससुराल पहुंचा और बेटी को अपने घर लेकर आया. महिला ने बताया कि इससे पहले उसके ससुराल वाले उसकी देवरानी को भी बेच चुके हैं. महिला ने बताया कि कर्ज के चलते पति ने उसे बेचने की कोशिश की. महिला को खरीदने आए लोग रात मे उसके घर ही रुके थे.

पत्नी को बेचा, पीटा और कुएं में फेंक दिया

महिला ने बताई आपबीती

महिला ने बताया कि समाज की प्रथा के अनुसार 25 साल पहले उसकी शादी कर दी गई थी. बालिग होने के बाद करीब छह साल पहले वह अपने ससुराल पहुंची थी. तब से उसका पति उसके साथ मारपीट करता रहा. महिला ने बताया कि शराब पीने की आदत के चलते उसके पति पर काफी कर्जा है. कर्जा चुकाने के लिए उसके पति ने बेचने की कोशिश की.

महिला ने बताया कि उसे खरीदने आए तीन लोगों ने रात में उसी के घर पर शराब पी और खाना खाया. देर रात पति ने उसे उन लोगों के साथ जाने के लिए दबाव बनाया. जब महिला ने उन लोगों के साथ जाने से इनकार कर दिया, तो रात में वे लोग चले गए. दिन में पति ने महिला को खेत पर काम करने भेज दिया. जब महिला खेत पर पहुंची तो उसने देखा कि वे लोग खेत पर मौजूद थे. पीछे से आए ससुराल वालों ने फिर से महिला पर उनके साथ जाने का दबाव बनाया. महिला ने जब इनकार किया तो ससुराल वालों ने मारपीट कर कुएं में फेंक दिया.

पति-ससुर ने पिटाई कर कुएं में फेंका

समाज में है महिला को बेचने की प्रथा

महिला के पिता ने बताया कि उनके समुदाय में शादीशुदा महिला को बेचने की पुरानी परंपरा है. इसे उनके समुदाय में झगड़ा परंपरा कहा जाता है. इस परंपरा के अनुसार शादीशुदा महिला को निश्चित राशि देकर दूसरों को बेच दिया जाता है. महिला के पिता ने बताया कि उस एवज में महिला को बेचने वाले परिवार को 12 से 15 लाख रुपये तक का राशि दी जाती है.

पढ़ेंः योगी के जनसंख्या नियंत्रण के खिलाफ नीतीश

गुना : जिले के मृगवासा में एक महिला को बेचने की कोशिश का पर्दाफाश हुआ है. कर्ज चुकाने के लिए महिला के पति ने उसे बेचने की कोशिश की. जब महिला ने उन लोगों के साथ जाने से इनकार कर दिया, तो उसके पति, सास और ससुर ने महिला को कुएं में फेंक दिया. इस दौरान चौकीदार और उसकी पत्नी ने महिला को कुएं से बाहर निकाला.

महिला ने राहगीर से फोन लेकर अपने पिता को जानकारी दी. इसके बाद पिता पुलिस लेकर बेटी के ससुराल पहुंचा और बेटी को अपने घर लेकर आया. महिला ने बताया कि इससे पहले उसके ससुराल वाले उसकी देवरानी को भी बेच चुके हैं. महिला ने बताया कि कर्ज के चलते पति ने उसे बेचने की कोशिश की. महिला को खरीदने आए लोग रात मे उसके घर ही रुके थे.

पत्नी को बेचा, पीटा और कुएं में फेंक दिया

महिला ने बताई आपबीती

महिला ने बताया कि समाज की प्रथा के अनुसार 25 साल पहले उसकी शादी कर दी गई थी. बालिग होने के बाद करीब छह साल पहले वह अपने ससुराल पहुंची थी. तब से उसका पति उसके साथ मारपीट करता रहा. महिला ने बताया कि शराब पीने की आदत के चलते उसके पति पर काफी कर्जा है. कर्जा चुकाने के लिए उसके पति ने बेचने की कोशिश की.

महिला ने बताया कि उसे खरीदने आए तीन लोगों ने रात में उसी के घर पर शराब पी और खाना खाया. देर रात पति ने उसे उन लोगों के साथ जाने के लिए दबाव बनाया. जब महिला ने उन लोगों के साथ जाने से इनकार कर दिया, तो रात में वे लोग चले गए. दिन में पति ने महिला को खेत पर काम करने भेज दिया. जब महिला खेत पर पहुंची तो उसने देखा कि वे लोग खेत पर मौजूद थे. पीछे से आए ससुराल वालों ने फिर से महिला पर उनके साथ जाने का दबाव बनाया. महिला ने जब इनकार किया तो ससुराल वालों ने मारपीट कर कुएं में फेंक दिया.

पति-ससुर ने पिटाई कर कुएं में फेंका

समाज में है महिला को बेचने की प्रथा

महिला के पिता ने बताया कि उनके समुदाय में शादीशुदा महिला को बेचने की पुरानी परंपरा है. इसे उनके समुदाय में झगड़ा परंपरा कहा जाता है. इस परंपरा के अनुसार शादीशुदा महिला को निश्चित राशि देकर दूसरों को बेच दिया जाता है. महिला के पिता ने बताया कि उस एवज में महिला को बेचने वाले परिवार को 12 से 15 लाख रुपये तक का राशि दी जाती है.

पढ़ेंः योगी के जनसंख्या नियंत्रण के खिलाफ नीतीश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.