रामनगर : कर्नाटक के रामनगर जिला स्थित कनकपुरा के बसवेश्वर नगर में पति की मौत से बुरी तरह आहत एक गर्भवती महिला ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली.
कनकपुरा बेसकॉम संभागीय कार्यालय में सहायक के रूप में कार्यरत नंदिनी (28) ने आत्महत्या कर ली. नंदिनी तीन माह की गर्भवती थी.
बता दें कि नंदिनी ने दो साल पहले मैसूर के एक व्यवसायी सतीश से शादी कर बसवेश्वर नगर में बस गई थी.
अभी पिछले हफ्ते ही सतीश की मां की कोरोना वायरस से मौत हो गई थी. बाद में सतीश भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सतीश की तीन दिन पहले मौत हो गई. पति की मृत्यु के बाद नंदिनी मानसिक रूप से बीमार हो गई थी.
उसकी मां और छोटी बहन उसका देखभाल कर रही थीं. कल दोपहर नंदिनी यह कहकर कमरे में गई कि उसे कोई काम है. काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आई तो मां और छोटी बहन कमरे में गईं ताे उन्होंने पाया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
इसे भी पढ़ें : सिलेंडर से सीधे ठंडी ऑक्सीजन देना बेहद खतरनाक : न्यूरोसर्जरी प्रोफेसर
कनकपुरा टाउन पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज की गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.