ETV Bharat / bharat

अपनी ही पत्नी का पीछा करने के आरोप में क्यों गिरफ्तार हुआ पूर्व पुलिस आयुक्त का बेटा - मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त

मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त आर डी त्यागी के बेटे राज त्यागी को पत्नी का पीछा करने व डराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पश्चिमी उपनगर बांद्रा में अलग रह रही उसकी पत्नी का कथित तौर पर पीछा करने और डराने के आरोप में बुधवार को पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है.

Husband
Husband
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 5:26 PM IST

मुंबई : मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त आर डी त्यागी के बेटे राज त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि राज त्यागी घरेलू हिंसा के एक मामले में हाल में ही जमानत पर जेल से बाहर आया था. उससे अलग रह रही पत्नी द्वारा शिकायत दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने त्यागी को गिरफ्तार किया. महिला अपने चार बच्चों के साथ बांद्रा (पश्चिम) में रहती है.

शिकायत में त्यागी की पत्नी ने आरोप लगाया कि वह (पति) बांद्रा में उनके घर के निकट खड़ा था और अपने वाहन से उनकी कार का पीछा भी किया. महिला ने कहा कि एक सुरक्षा गार्ड ने भी त्यागी को इमारत के नीचे खड़ा देखा था. अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर त्यागी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद त्यागी को बांद्रा की एक अदालत में पेश किया गया. जिसने उसे दो जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.

यह भी पढ़ें-अमूल ने दूध की कीमतों को कल से दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाया

पिछले साल त्यागी की पत्नी ने उस पर हत्या के प्रयास और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद इस साल मार्च में उसकी गिरफ्तारी हुई थी. अधिकारी ने बताया कि त्यागी ने जेल से हलफनामा दाखिल कर कहा था कि वह बांद्रा पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा जिसके बाद बंबई उच्च न्यायालय ने पिछले सप्ताह कुछ शर्तों के साथ उसे जमानत दे दी थी.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त आर डी त्यागी के बेटे राज त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि राज त्यागी घरेलू हिंसा के एक मामले में हाल में ही जमानत पर जेल से बाहर आया था. उससे अलग रह रही पत्नी द्वारा शिकायत दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने त्यागी को गिरफ्तार किया. महिला अपने चार बच्चों के साथ बांद्रा (पश्चिम) में रहती है.

शिकायत में त्यागी की पत्नी ने आरोप लगाया कि वह (पति) बांद्रा में उनके घर के निकट खड़ा था और अपने वाहन से उनकी कार का पीछा भी किया. महिला ने कहा कि एक सुरक्षा गार्ड ने भी त्यागी को इमारत के नीचे खड़ा देखा था. अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर त्यागी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद त्यागी को बांद्रा की एक अदालत में पेश किया गया. जिसने उसे दो जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.

यह भी पढ़ें-अमूल ने दूध की कीमतों को कल से दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाया

पिछले साल त्यागी की पत्नी ने उस पर हत्या के प्रयास और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद इस साल मार्च में उसकी गिरफ्तारी हुई थी. अधिकारी ने बताया कि त्यागी ने जेल से हलफनामा दाखिल कर कहा था कि वह बांद्रा पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा जिसके बाद बंबई उच्च न्यायालय ने पिछले सप्ताह कुछ शर्तों के साथ उसे जमानत दे दी थी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.