ETV Bharat / bharat

दरियागंज में दिल्ली पुलिस से बदतमीजी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

दिल्ली के दरियागंज दिल्ली गेट पर पुलिस के साथ बदतमीजी करने वाली महिला और उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान पंकज दत्ता और उसकी पत्नी के रूप में हुई है. कपल के खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

police
गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 8:54 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी के दरियागंज इलाके में कर्फ्यू के दौरान दिल्ली पुलिस से बदतमीजी करने वाले जोड़े को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दंपती की पहचान पश्चिम पटेल नगर के निवासी पंकज और आभा के रूप में की गई है. दोनों के खिलाफ पुलिस के काम में बाधा डालने और दिल्ली डिस्जाटर MGMT अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.

पुलिस से बदतमीजी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

मास्क न लगाने पर दी दलीलें
कार्रवाई के बाद आरोपी महिला ने कहा कि मास्क पहनने पर मुझे घुटन और सांस लेने में तकलीफ महसूस होती है. मुझे लगा कि कार में इसकी जरूरत नहीं थी क्योंकि मैं केवल अपने पति के साथ थी. महिला ने कहा कि मेरी राय है कि केवल सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहना जाना चाहिए. वहीं महिला के पति पंकज दत्ता का भी यही कहना है, उसने कहा कि हमारे पास मास्क थे, लेकिन हमनें इस नहीं पहना क्योंकि हमें लगा कि यह एक कार में एक जोड़े के लिए नहीं है.

पढ़ें- पति को अपनी गाड़ी में KISS भी करूंगी, मास्क नहीं पहनूंगी, देखें वीडियो

पुलिस से की थी बदतमीजी
बता दें, कर्फ्यू के दौरान जोड़ा बिना मास्क के गाड़ी पर बैठा हुआ था, जब पुलिस ने मास्क लगाने के लिए बोला तो महिला पुलिस के साथ बहस करने लगी और कहा कि मेरा बाप पुलिस में हैं. मैं गाड़ी में अपने पति के साथ किस भी कर सकती हूं. इस मामले में पुलिस ने पति को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, वहीं अब पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

नई दिल्ली : राजधानी के दरियागंज इलाके में कर्फ्यू के दौरान दिल्ली पुलिस से बदतमीजी करने वाले जोड़े को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दंपती की पहचान पश्चिम पटेल नगर के निवासी पंकज और आभा के रूप में की गई है. दोनों के खिलाफ पुलिस के काम में बाधा डालने और दिल्ली डिस्जाटर MGMT अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.

पुलिस से बदतमीजी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

मास्क न लगाने पर दी दलीलें
कार्रवाई के बाद आरोपी महिला ने कहा कि मास्क पहनने पर मुझे घुटन और सांस लेने में तकलीफ महसूस होती है. मुझे लगा कि कार में इसकी जरूरत नहीं थी क्योंकि मैं केवल अपने पति के साथ थी. महिला ने कहा कि मेरी राय है कि केवल सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहना जाना चाहिए. वहीं महिला के पति पंकज दत्ता का भी यही कहना है, उसने कहा कि हमारे पास मास्क थे, लेकिन हमनें इस नहीं पहना क्योंकि हमें लगा कि यह एक कार में एक जोड़े के लिए नहीं है.

पढ़ें- पति को अपनी गाड़ी में KISS भी करूंगी, मास्क नहीं पहनूंगी, देखें वीडियो

पुलिस से की थी बदतमीजी
बता दें, कर्फ्यू के दौरान जोड़ा बिना मास्क के गाड़ी पर बैठा हुआ था, जब पुलिस ने मास्क लगाने के लिए बोला तो महिला पुलिस के साथ बहस करने लगी और कहा कि मेरा बाप पुलिस में हैं. मैं गाड़ी में अपने पति के साथ किस भी कर सकती हूं. इस मामले में पुलिस ने पति को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, वहीं अब पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.