ETV Bharat / bharat

किश्तवाड़ में महिला की हत्या के मामले में पति समेत तीन गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में एक शख्स, उसके भाई और मां को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि तीनों ने सोची समझी साजिश के तहत महिला की गला घोंटकर हत्या की थी ताकि उसके पति की दूसरी शादी कराई जा सके.

Husband
Husband
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 7:26 PM IST

जम्मू : दूसरी शादी करने के लिए परिवार के लोगों के साथ मिलकर पति ने ही अपनी पत्नी का गला घोंट दिया. इस हत्याकांड में पुलिस ने पति, उसके भाई और मां को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि 11 जुलाई को एक समिति हॉल में नीतू देवी फंदे से लटकी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. उन्होंने बताया कि उसके ससुराल वालों ने उसके माता-पिता को बताए बिना उसका अंतिम संस्कार शुरू कर दिया था और मृतका के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

प्रवक्ता ने बताया कि शुरू में मृतका के ससुराल वालों ने कहा कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है लेकिन पूछताछ के दौरान जांच अधिकारी ने मामले में गड़बड़ी का पता लगाया और फिर इसे हत्या के मामले में बदल दिया गया.

उन्होंने कहा कि मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शफकत हुसैन बट ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया. जिसने कड़ी मशक्कत और संदिग्धों से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा किया.

यह भी पढ़ें-बलात्कार के बाद महिलाओं की वीभत्स हत्या, इन मामलों ने किया देश को शर्मसार

प्रवक्ता ने कहा कि यह साबित हो गया है कि देवी की हत्या उसके पति लोकेश कुमार, देवर गोवाश लाल और सास देवकी देवी ने दुपट्टे से गला घोंटकर की थी.

(पीटीआई-भाषा)

जम्मू : दूसरी शादी करने के लिए परिवार के लोगों के साथ मिलकर पति ने ही अपनी पत्नी का गला घोंट दिया. इस हत्याकांड में पुलिस ने पति, उसके भाई और मां को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि 11 जुलाई को एक समिति हॉल में नीतू देवी फंदे से लटकी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. उन्होंने बताया कि उसके ससुराल वालों ने उसके माता-पिता को बताए बिना उसका अंतिम संस्कार शुरू कर दिया था और मृतका के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

प्रवक्ता ने बताया कि शुरू में मृतका के ससुराल वालों ने कहा कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है लेकिन पूछताछ के दौरान जांच अधिकारी ने मामले में गड़बड़ी का पता लगाया और फिर इसे हत्या के मामले में बदल दिया गया.

उन्होंने कहा कि मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शफकत हुसैन बट ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया. जिसने कड़ी मशक्कत और संदिग्धों से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा किया.

यह भी पढ़ें-बलात्कार के बाद महिलाओं की वीभत्स हत्या, इन मामलों ने किया देश को शर्मसार

प्रवक्ता ने कहा कि यह साबित हो गया है कि देवी की हत्या उसके पति लोकेश कुमार, देवर गोवाश लाल और सास देवकी देवी ने दुपट्टे से गला घोंटकर की थी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.